नर्मदापुरम

आयुष्मान कार्ड बनाने में ‘इंदौर’ शहर ने मारी बाजी, भोपाल- ग्वालियर टॉप-10 से बाहर

अच्छी सेहत देने में छोटे शहरों ने किया अच्छा काम

less than 1 minute read
Ayushman card

नर्मदापुरम। लोगों को अच्छी सेहत मुहैया कराने में प्रदेश के 10 जिले ही सबसे बेहतर हैं। इंदौर, रतलाम, उज्जैन, छिंदवाड़ा, गुना, शाजापुर, जबलपुर, मंदसौर, नरसिंहपुर और नर्मदापुरम ने अच्छा काम किया है। 101.45 फीसदी लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाकर इंदौर पूरे प्रदेश में अव्वल है। रतलाम ने भी 92.42% लोगों के कार्ड बनाए। यह प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। टॉप-10 में नर्मदापुरम भी शामिल है। यहां 85.80% लोगों के कार्ड बने हैं। खास यह है कि टॉप-10 में प्रदेश के दो ही बड़े शहर इंदौर और जबलपुर आ सके हैं। ग्वालियर और भोपाल, सतना, खंडवा, कटनी, देवास जैसे जिले टॉप-10 की सूची से बाहर हैं।

नर्मदापुरम में दिसंबर से धीमा काम

नर्मदापुरम में 7 लाख 18863 लोगों को आयुष्मान में शामिल करने का लक्ष्य था। 6 लाख 16770 आवेदन आए। इनमें से 6 लाख 16383 लोगों के कार्ड स्वीकृत किए गए। नपा व प्रशासन के समन्वय से लोगों के कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाए गए थे। हालांकि दिसंबर के बाद यह काम धीमा हो गया।

इन्हें कार्ड का इंतजार

नर्मदापुरम के छोटी पहाड़िया के अभयराम दामड़े का आयुष्मान कार्ड नहीं बन सका। उनका कहन है, परिवार में पत्नी-बच्चों के कार्ड बने हैं। मेरे सभी कागज जमा कर लिए, लेकिन कार्ड नहीं बनाया। स्वास्थ्य संबंधी परेशानी में योजना का लाभ नहीं मिल रहा। सपना बरखने का कहना है, पति का कार्ड बन गया है, लेकिन मेरा कार्ड नहीं बना है। ऐसे कई परिवार ऐसी परेशानियों से जूझ रहे हैं।

टॉप-10 जिले

इंदौर 101.45

रतलाम 92.42

उज्जैन 87.78

छिंदवाड़ा 87.30

शाजापुर 87.03

जबलपुर 86.85

मंदसौर 86.70

गुना 86.63

नरसिंहपुर 85.83

नर्मदापुरम 85.80

ये पिछड़े.......

झाबुआ 62.98

आलिराजपुर 65.01

सिंगरौली 65.09

बड़वानी 65.50

मुरैना 67.24

श्योपुर 67.79

सतना 68.11

टीकमगढ़ 68.41

पन्ना 68.66

Published on:
09 Mar 2023 03:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर