17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railway : Diwali 2017 पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन्स, ये रही लिस्ट

दीपावली स्पेशल : Indian Railway साप्ताहिक ट्रेन चलाकर यात्रियों को देगी राहत...देखें सूची

2 min read
Google source verification
Indian Railway

त्योहारों पर ‘परदेसियों’ के घर वापसी के लिए रेलवे की खास तैयारी

इटारसी। दीपावली के समय अपने घर जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल दिवाली के मौके पर Indian Railway अपने यात्रियों के लिए कुछ Special Trains चलाने जा रहा है जिसका फायदा लोगों को मिलेगा और IRCTC के द्वारा या रेलवे रिजर्वेशन ऑफिस में जाकर लोग इन ट्रेन्स में टिकट बुक करा पाएंगे । जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी। Railway चार ट्रेनें 32 फेरों में साप्ताहिक स्पेशल चलाने जा रही है। साथ ही तीन सुपरफास्ट ट्रेनें भी हबीबगंज से चलाई जाएंगी। Railway ने इन ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी देते हुए उनका शेड्यूल जारी कर दिया है।

पहली ट्रेन : पुणे-गोरखुपर-पुणे स्पेशल : 01453 पुणे से गोरखपुर के लिए 4-4 ट्रिप के लिए 15 अक्टूबर, 22 अक्टूबर, 29 अक्टूबर और 5 नवंबर को चलेगी। ट्रेन हर रविवार को पुणे से चलेगी और सोमवार सुबह 10 बजे इटारसी आएगी। वहीं 01454 गोरखपुर-पुणे 17 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 31 अक्टूबर और 7 नवंबर को मंगलवार गोरखपुर से चलेगी और बुधवार रात 1.45 बजे इटारसी पहुंचेगी।

दूसरी टे्रन: पुणे-मडुआडीह-पुणे स्पेशल : 01403 पुणे से 12 अक्टूबर, 19, 26 अक्टूबर व 2 नवंबर को चलेगी। टे्रन पुणे से चलकर शुक्रवार दोपहर 1.15 बजे इटारसी पहुंचेगी। वहीं 01404 मडुआडीह-पुणे ट्रेन मडुआडीह से 14 अक्टूबर, 21, 28 अक्टूबर और 4 नवंबर को चलेगी यह ट्रेन शनिवार को शाम 7.10 बजे इटारसी पहुंचेगी।

तीसरी ट्रेन : लोतिट-मडुआडीह-लोतिट : यह टे्रन 01087 लोतिट-मडुआडीह स्पेशल ट्रेन लोतिट से 11 अक्टूबर, 18 अक्टूबर, 25 अक्टूबर और 1 नवंबर को चलेगी। यह ट्रेन हर बुधवार को चलेगी और उसी दिन दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर इटारसी पहुंचेगी। इसी तरह 01088 मडुआडीह-लोतिट स्पेशल ट्रेन 12 अक्टूबर, 19 अक्टूबर, 26 अक्टूबर और 2 नवंबर को चलेगी। यह ट्रेन हर गुरूवार को मडुआडीह से चलेगी और उसी दिन रात 8 बजकर 20 मिनट पर इटारसी आएगी।

चौथी ट्रेन : लोतिट-गोरखपुर-लोतिट स्पेशल : यह ट्रेन 01115 लोतिट-गोरखपुर ट्रेन लोतिट से 14 अक्टूबर, 21 अक्टूबर, 28 अक्टूबर व ४ नवंबर को चलेगी। यह ट्रेन लोतिट से हर शनिवार को चलेगी और उसी दिन दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर इटारसी आएगी। वहीं ट्रेन 01116 15 अक्टूबर, 22 अक्टूबर, 29 अक्टूबर और 5 नवंबर को चलेगी। यह ट्रेन रविवार को गोरखपुर से चलेगी और सोमवार सुबह 9.४० बजे इटारसी आएगी।

हबीबगंज-रीवा-हबीबगंज : 02187 हबीबगंज-रीवा सुपरफास्ट ट्रेन 16 अक्टूबर, 17 अक्टूबर, 18 अक्टूबर को तीन ट्रिप में चलेगी। वापसी में 02186 रीवा-हबीबगंज सुपरफास्ट 17, 18 और 19 अक्टूबर तीन ट्रिप में चलेगी।

हबीबगंज-रीवा-हबीबगंज : 02189 हबीबगंज-रीवा सुपरफास्ट 20, 21, 22 अक्टूबर को तीन ट्रिप में चलेगी। हबीबगंज-पुरी-हबीबगंज : 01661 हबीबगंज-पुरी ट्रेन 3 अक्टूबर से 26 दिसंबर तक 13 ट्रिप और 01662 पुरी-हबीबगंज 4 अक्टूबर से 27 दिसंबर 13 ट्रिप में चलेगी।

हबीबगंज-पटना-हबीबगंज : 01657 हबीबगंज-पटना ट्रेन 22, 25 और 29 अक्टूबर को 3 ट्रिप में चलेगी। 01658 पटना-हबीबगंज ट्रेन : 20, 23, 27 और 30 अक्टूबर को 4 ट्रिप में चलेगी।

हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद : 02731 हैदराबाद-जयपुर 6 अक्टूबर से २4 नवंबर तक 13 ट्रिप में चलेगी। वापसी में 02732 जयपुर-हैदराबाद टे्रन 8 अक्टूबर से 26 नवंबर तक 13 ट्रिप में चलेगी।