नवरात्रि 26 सितंबर से प्रारंभ हो चुका है, आज घर-घर माता की स्थापना की जाएगी, 9 दिवसीय माता की अराधना के इस पर्व की प्रदेशभर में धूमधाम रहेगी, इसके लिए सभी माता मंदिर करीब-करीब 20-21 घंटे खुले रहेंगे.
नर्मदापुरम. माता की आराधना का पर्व नवरात्रि 26 सितंबर से प्रारंभ हो चुका है, आज घर-घर माता की स्थापना की जाएगी, 9 दिवसीय माता की अराधना के इस पर्व की प्रदेशभर में धूमधाम रहेगी, इसके लिए सभी माता मंदिर करीब-करीब 20-21 घंटे खुले रहेंगे, यहां माता की आराधना, संगीतमय रामायण पाठ, भजन-कीर्तन के साथ अन्य आयोजन भी होंगे, ऐसे में आप भी इन 9 दिनों में कभी भी माता के दरबार पहुंचकर दर्शन कर सकते हैं, हां ये जरूर है कि कहीं-कहीं पर कुछ देर के लिए श्रंगार-भोग आदि के कारण कुछ देर पट बंद रहें, लेकिन इन ९ दिनों में माता के दर्शन आपको पूरे समय हो सकेंगे, वहीं जगह-जगह आज से माता के पांडाल सज चुके हैं, जहां आज शाम से ही गरबों की धूम मचने लगेगी, इस दौरान सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है।
आज से नवरात्र की शुरूआत हो गई है। सुबह 6 बजे से दिन में घट स्थापना के तीन शुभ मुहूर्त हैं। इसके लिए रविवार को गुप्ता ग्राउंड, दशहरा मैदान, मालाखेड़ी और रसूलिया से देवी प्रतिमाओं को ले जाने का सिलसिला जारी रहा। श्रद्धालु भी पांडाल सजाने में व्यस्त रहे।
प्रशासन के अनुसार इस पर शहर में 82 स्थानों पर मैया की प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी। आचार्य पं. सोमेश परसाई ने बताया नवरात्रि हाथी पर सवार होकर सुख-समृद्धि आई हैं। यदि नवरात्र रविवार या सोमवार के दिन शुरू होती है तो देवी का वाहन हाथी रहता है। महालक्ष्मी का हाथी वाहन है एवं रिद्धि-सिद्धि के स्वामी गणपति का मुख्य गजमुख है। कई वर्षों के बाद नवरात्र में पूरे 10 दिन का संयोग है। सारी तिथियां अलग-अलग हैं। कोई भी क्षय तिथि नहीं आ रही है। इस वर्ष दशहरा भी श्रवण नक्षत्र में आ रहा है, जो पूरे दिन रहेगा। नवरात्र सोमवार से शुरू होकर 5 अक्टूबर तक रहेगी।
घट स्थापना के मुहूर्त
प्रतिपदा के दिन घट स्थापना के मुहूर्त प्रात: 6.00 से 7.30 अमृत, प्रात: 9.00 से 10.30 शुभ, दिन में 1.30 से सायं 7.30 तक चल लाभ अमृत चल मुहूर्त रहेंगे.
खरीददारी के लिए शुभ रहेंगे नौ दिन
इस वर्ष नवरात्र 9 दिनों में 9 शुभ योगों के साथ आ रही हैं। प्रतिपदा हस्त नक्षत्र में बिटिया, दी पुष्कर योग में तृतीया, इंद्र योग में चतुर्थी, रवि योग में पंचमी, सर्वार्थ सिद्धि योग में षष्ठी, रवि योग में सप्तमी, सर्वार्थ सिद्धि योग में महाष्टमी, रवि योग में महानवमी, रवि योग में एवं दशहरा श्रवण नक्षत्र में आ रहा है। यह 9 दिन संपत्ति, सोना, चांदी, भवन, वाहन आदि की खरीदी, नवीन व्यापार करना आदि के लिए शुभ रहेगी।
दर्शन करने के लिए 21 घंटे खुला रहेगा सलकनपुर देवीधाम
शक्ति की भक्ति का पर्व नवरात्र सोमवार से शुरू हो रहा है। सलकनपुर स्थित देवीधाम में तैयारी पूरी हो गई हैं। नौ दिन तक श्रद्धालुओं को मां विजयासन के दर्शन करने रोजाना 21 घंटे मंदिर के पट खुले रहेंगे।
जानकारी के अनुसार सलकनपुर देवीधाम मंदिर के पट अलसुबह तीन बजे से रात 12 बजे तक खुले रहेंगे। पहले दिन करीब 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। इसके लिए मंदिर में विशेष व्यवस्था की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को मातारानी के दर्शन आसानी से हों। सलकनपुर देवीधाम ट्रस्ट अध्यक्ष महेश उपाध्याय ने बताया इस बार दो और चार पहिया वाहन खड़ा करने पार्किंग के इंतजाम किए हैं। पार्किंग के अंदर ही श्रद्धालु अपने वाहन खड़े कर सकेंगे।
140 इंच की बड़ी स्क्रीन से 24 घंटे रखी जाएगी नजर
पुलिस सोमवार से दस दिन तक शारदीय नवरात्र एवं ईद के बाजार एवं भीड़ वाले सभी मुख्य इलाकों की सीसीटीवी से चौबीस घंटे नजर रखेगी। 140 इंच की बड़ी स्क्रीन पर 167 कैमरों से 29 मुख्य स्पॉट पर पुलिस की सीधी नजर रहेगी। यह कदम बीते दिनों में हुई लूट, चोरियों की बढ़ती वारदातों को देखते हुए उठाया है। जिला पुलिस कंट्रोल रूम में 24 घंटों की तीन शिफ्ट में 2-2 आईटी एक्सपर्ट कर्मचारी लगाए हैं। जो मुख्य बाजार, इससे जुड़े क्षेत्र,सड़क-चौराहों व गलियों तक पर पैनी नजर रखेंगे।