
chhindwara
सोहागपुर। शुक्रवार को मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10 वीं की वार्षिक परीक्षा के दौरान गणित विषय का पर्चा था। इस दौरान ब्लॉक में आठ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई तथा इन केंद्रों पर कुल दर्ज 2546 परीक्षार्थियों में से 2442 परीक्षार्थी ही उपस्थित रहे। तथा 104 परीक्षार्थियों ने पर्चा नहीं दिया। पेपर उपरांत परीक्षार्थियों ने बताया कि गणित विषय का पर्चा कठिन था, तथा पूरे समय तक बैठकर पर्चा हल करने के प्रयास के बाद भी कुछ परीक्षार्थी पूरे प्रश्र हल नहीं कर पाए। ब्लॉक स्तरीय जांच दल ने इस दौरान एसजेएल स्कूल, कामती रंगपुर, सरस्वती शिशु मंदिर सोहागपुर केंद्रों का निरीक्षण किया। दल में शामिल शिक्षक महेश रघुवंशी, शिक्षक रामनरेश सिंह व जनशिक्षक धनसिंह मेहर ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण रही। उन्होंने बताया कि गणित के पर्चे में एसजेएल स्कूल में 78, शासकीय कन्या शाला सोहागपुर, शासकीय कन्या शाला शोभापुर व शासकीय बालक शाला शोभापुर में पांच-पांच, सरस्वती शिशु मंदिर सोहागपुर व शासकीय कन्या शाला सेमरी हरचंद में तीन-तीन, शासकीय बालक शाला में चार तथा कामती रंगपुर शासकीय शाला में एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा।
नकल करते मिले १५ नकलची
बैतूल. हाईस्कूल दसवीं बोर्ड के गणित पेपर में आज शुक्रवार को सर्वाधिक १५ नकलची धराए। जिला स्तरीय दल द्वारा जहां सात नकलचियों को पकड़ा गया। वहीं आठ नकल प्रकरण केंद्राध्यक्षों द्वारा बनाए गए। परीक्षा से ११७४ छात्र अनुपस्थित होना बताए गए।
जिला शिक्षा अधिकारी बीएस बिसोरिया ने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा प्रथम पाली में सुबह ९ से १२ बजे तक गणित विषय का प्रश्न पत्र हुआ। जिले के सभी १३२ केंद्रों पर परीक्षा आयोजित कराई गई। परीक्षा के लिए पंजीकृत छात्र २८ हजार ५८० थे। जिसमें से २७ हजार ४०६ छात्र ही उपस्थित हुए। कुल ११७४ छात्र परीक्षा से अनुपस्थित बताए गए।
परीक्षा के दौरान जिला स्तरीय दल द्वारा सात नकल प्रकरण बनाए गए। इनमें दो प्रकरण उत्कृष्ट विद्यालय चिचोली, एक चिरापाटला, एक कन्या चिचोली एवं तीन प्रकरण सातनेर परीक्षा केंद्र में दर्ज किए गए।
वहीं केंद्राध्यक्षों द्वारा आठ नकल प्रकरण दर्ज किए गए। इनमें एक कृषि बैतूलबाजार में प्रेक्षक द्वारा, तीन प्रकरण चिचोली उत्कृष्ट विद्यालय केंद्र पर पर्यवेक्षक एवं केंद्राध्यक्ष द्वारा, दो प्रकरण कन्या मुलताई में पर्यवेक्ष द्वारा एक प्रकरण मॉडल स्कूल भीमपुर में केंद्राध्यक्ष द्वारा एवं एक प्रकरण डोढऱामऊ परीक्षा केंद्र पर केंद्राध्यक्ष द्वारा दर्ज किया गया।
अतिसंवेदनशील १६ एवं संवेदनशील ९ केंद्रों पर शासकीय सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रेक्षक के रूप में तैनात किए गए थे।द्वितीय पाली में अंध, मूक बधिर विद्यार्थियों की पेंटिंग एवं संगीत परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें ३२ छात्रों में से २८ उपस्थित हुए।
Published on:
10 Mar 2018 10:20 am
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
