नदियां सोना उगलने लगी है, नर्मदापुरम क्षेत्र में नर्मदा और तवा नदी से जैसे ही रेत निकलने लगी है, वैसे ही रेत कारोबार से जुड़े लोग सक्रिय हो गए हैं। यहां डंपरों की लाइन लगने लगी है।
नर्मदापुरम. इस बार प्रदेश में जोरदार बारिश के बाद नदियों में जमकर रेत निकल रही है, चूंकि रेत के दाम आसमान छू रहे हैं, ऐसे में यह साफ कहा जा सकता है कि बारिश के बाद फिर से नदियां सोना उगलने लगी है, नर्मदापुरम क्षेत्र में नर्मदा और तवा नदी से जैसे ही रेत निकलने लगी है, वैसे ही रेत कारोबार से जुड़े लोग सक्रिय हो गए हैं। यहां डंपरों की लाइन लगने लगी है।
इस बार की बारिश-बाढ़ के बाद नर्मदा-तवा नदी में बंपर रेत निकलकर आई है। यही वजह है कि रेत माफिया भी तेजी से सक्रिय हो गए हैं। बंद खदान-तटों से रेत का अवैध उत्खनन-चोरी जोरों पर चल रही है। शुक्रवार रात से लेकर शनिवार सुबह तक जिला मुख्यालय के नजदीक आंचलखेड़ा-मनवाड़ा की बंद खदान से खनन माफिया डंपरों से जमकर रेत की चोरी कर रहे थे। मुखबिर की सूचना के बाद मौके पर पहुंची प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर यहां से पांच डंपरों को जब्त किया। इनमें चार रेत से भरे हुए थे। ये डंपर खंडवा के बताए गए हैं। इनके साथ लग्जरी कारों से आए माफिया अधिकारियों को चमका देकर भाग निकले। बता दें कि नर्मदा के बांद्राभान, खर्राघाट-करबला, डोंगरवाड़ा-बरंडुआ सहित तवा की रजौन, मरोड़ा, रायपुर, खोजनपुर, निमसाडिय़ा तट खदानों में भी अवैध खनन शुरू हो गया है।
कार्रवाई टीम में एसडीएम मोहिनी शर्मा, खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला, माखननगर तहसीलदार दिलीप चौरसिया, निरीक्षक पिंकी चौहान सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
ये डंपर पकड़े गए
-डंपर एमपी47 एच 0365, चालक नर्मदाप्रसाद रघुवंशी हरदा, मालिक शुभम सिंह राजपूत, हरदा
-डंपर एमपी47 एच 2159, चालक मुफीद खान टिमरनी, मालिक शैलेंद्र परमार
-डंपर एमपी28 एच 4899, चालक दिनेश नायक, मालिक आकाश आहुजा, हरदा
-डंपर आरजे 09 जीडी 4267, चालक दिलीप बैरागी, मालिक करनमीत सलूजा हरदा
-डंपर एमपी 47 एच 4267, चालक जितेंद्र, खंडवा, मालिक करनमीत सलूजा हरदा
इन्होंने भरवाए थे
रेत के डंपर
-सोलू कीर मनवाड़ा, राघवेंद्र, राजा कीर, गनपत कीर, कल्लू कीर ने रेत डंपरों में भरवाई थी।
इनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है।
कलेक्टर के निर्देश पर सूचना के बाद रात दो बजे राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की, जिसमें आंचलखेड़ा बंद खदान तट से पांच डंपरों को जब्त कर मप्र खनिज अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण के निवारण नियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई है।
-शशांक शुक्ला, खनिज अधिकारी, नर्मदापुरम