23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video: कांग्रेस के लिए गड्ढा खोदने वालों को उसी गड्ढे में गड़ा देंगे: अर्जुन पलिया

पार्टी प्रत्याशी सतपाल व उनके पिता अर्जुन पलिया ने लगाए अपने ही नेताओं पर भीतरघात के आरोप

2 min read
Google source verification
congress aam sabha

कांग्रेस के लिए गड्ढा खोदने वालों को उसी गड्ढे में गड़ा देंगे: अर्जुन पलिया

सोहागपुर. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार भले ही बन गई है, लेकिन जिले में हुई हार से कांग्रेसी उबर ही नहीं पा रहे हैं। बनखेड़ी के बाद गुरुवार को सोहागपुर में हुई आभार सभा फिर आरोप सभा में तब्दील हो गई। जैसे ही पूर्व विधायक अर्जुन पलिया और उनके पार्टी प्रत्याशी रहे पुत्र सतपाल पलिया ने मंच संभाला, वैसे ही कांग्रेस के स्थानीय तथा कद्दावर नेताओं पर आरोप लगाना शुरु कर दिए। सभा दोपहर करीब दो बजे से पुराने थाने के सामने रखी गई थी । इसमें पूर्व विधायक पलिया ने पूर्व विधायक सविता दीवान, प्रदेश कांग्रेस सचिव पुष्पराज पटेल, नगर परिषद सोहागपुर अध्यक्ष संतोष मालवीय पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या ये लोग कांगे्रस के लिए वोट मांगते नजर आए। फिर बोले, जिन्होंने कांग्रेस के लिए गड्ढा खोदा, उसी गड्ढे में कांगेे्रस का साथ न देने वालों को गड़ा देंगे। सतपाल ने कहा कि नगर परिषद के अध्यक्ष संतोष मालवीय ने रात को तीन बजे रेल लाइन पार कुछ कार्यकर्ताओं से कहा था कि भाजपा चुनाव जीतने वाली है, घर जाओ।

बाप बंद नहीं कर सकता दरवाजे : सतपाल ने कहा कि कुछ नेताओं ने विधानसभा का दरवाजा मेरे लिए बंद कर दिया, लेकिन 76 हजार मतदाताओं के दरवाजे किसी का बाप बंद नहीं कर सकता है मेरे लिए। जिन्होंने वोट नहीं दिया, उनकी भी मदद करूंगा। यदि किसान-गरीब के हक की लड़़ाई के पीछे हमें गुंडा बनना पड़े तो स्वीकार करेंगें। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि भाजपा के नेता चंदा मांगने आएं तो मत देना, मुझे बताना, फिर उसका हाल देखना। आरोपों के ये रहे जवाब:नगर परिषद अध्यक्ष संतोष मालवीय ने कहा कि मेरे खिलाफ जो भी आरोप लगे हैं, उन्हें सिद्ध करेंं। पुष्पराज पटेल ने कहा कि वे प्रदेश सचिव हैं,उन्होंने पूरे जिले व सोहागपुर में भी मैंने पार्टी का प्रचार किया है। आरोप निराधार हैं। विस युकां अध्यक्ष रणवीर पटेल ने कहा कि अधिकतर गुर्जर बाहुल्य केंद्रों पर कांग्रे्रस जीती है। शुरूआत में जिला कार्य. अध्यक्ष राजेश तिवारी, ओपी तिवारी, मंगलसिंह रघुवंशी, मिथलेश तिवारी, प्रांजल तिवारी, उमेश मित्तल, देवेंद्र ओमकारी आदि नेताओं ने संबोधित किया।