23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पातालकोट एक्सप्रेस से एक बोगी गायब

30 यात्रियों को दूसरी बोगी में सीटें उपलब्ध कराई

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sanket Shrivastava

Jul 18, 2016

Patalkot Express

Patalkot Express


बैतूल।
पातालकोट एक्सप्रेस में रविवार को एक बोगी के गायब रहने से यात्रियों में हड़कप मच गया। एक बोगी नहीं आने के चलते रेलवे प्रशासन द्वारा सभी यात्रियों को दूसरी बोगी में बैठाया गया।

छिंदवाड़ा से चलकर दिल्ली सराय रोहिल्ला जाने वाली पातालकोट एक्सप्रेस में रविवार को एस-३ बोगी नहीं आने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। एस-३ बोगी में बैतूल से तीस यात्रियों को यात्रा करना था। जिसमें से अधिकांश यात्री बैतूल से मथुरा के लिए यात्रा कर रहे थे। बैतूल स्टेशन पर पहुंचने पर इन यात्रियों को पता चला की जिस बोगी में उनका रिजर्वेशन है वह बोगी ट्रेन में लगी ही नहीं है। ऐसे में रेलवे प्रशासन द्वारा सभी ३० यात्रियों को दूसरी अन्य बोगियों में सीट उपलब्ध कराई गई है। नागपुर रेल मंडल के पीआरओ पीडी पाटिल ने बताया कि पातालकोट एक्सप्रेस एस-३ बोगी नहीं आने की सूचना ट्रेन के आने के पहले ही यात्रियों को दी गई। वहीं जिन यात्रियों को यात्रा नहीं करना है, उन यात्रियों को टिकट भी कैंसिल कराने के लिए कहा गया था। ट्रेन में बोगी नहीं आने पर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि उक्त बोगी को तकनीकी खामियों के चलते नहीं जोड़ा गया जिसके चलते ही यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिकांश यात्री बैतूल से मथुरा के लिए सफर कर रहे थे। यात्रियों ने बताया कि गुरुपूर्णिमा के अवसर पर मथुरा जा रहे है। बोगी के नहीं आने पर दूसरी अन्य बोगी में यात्रियों को सीटें उपलब्ध कराई।