22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्व पर्यटन को बढ़ावा और एयर कनेक्टिविटी: हिल स्टेशन पचमढ़ी में बनेगी पक्की हवाई पट्टी, जल्द शुरू होंगे काम

-अभी कच्ची है हवाई पट्टी, एडवेंचर गतिविधियों ने कर दिया और खराब-पीडब्ल्यूडी विभाग ने निकाले टेंडर, 919.38 लाख की राशि खर्च होगी-देश के बड़े शहरों व पर्यटक स्थलों से होगी पचमढ़ी की कनेक्टिविटी-पचमढ़ी में देश-दुनिया के सैलानी फ्लाइट के जरिए भी पहुंच सकेंगे-अभी सिर्फ वीआईपी मूवमेंट होता है, हर बार सुधारनी पड़ती है हवाई पट्टी

2 min read
Google source verification
विश्व पर्यटन को बढ़ावा और एयर कनेक्टिविटी: हिल स्टेशन पचमढ़ी में बनेगी पक्की हवाई पट्टी, जल्द शुरू होंगे काम

विश्व पर्यटन को बढ़ावा और एयर कनेक्टिविटी: हिल स्टेशन पचमढ़ी में बनेगी पक्की हवाई पट्टी, जल्द शुरू होंगे काम

देवेंद्र अवधिया
होशंगाबाद. संभाग व प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में विश्व पर्यटन से जोडऩे और सैलानियों के लिए हवाई सुविधा (एयर कनेक्टिविटी) के पुख्ता इंतजाम होने जा रहे हैं। करीब ढाई किमी लंबाई की कच्ची हवाई पट्टी को नए सिरे से पक्का किया जा रहा है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने टेंडर निकाले हैं। पक्की हवाई पट्टी को बनाने के लिए 919.38 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। निर्माण की डीपीआर तैयार कर ली गई है। प्रशासनिक स्वीकृति व राशि का आवंटन भी हो गया है। टेंडर पास होते ही इसके निर्माण का काम शुरू होगा। विभाग के मुताबिक 27 जनवरी को टेंडर किए जाने की अंतिम तिथि रखी गई है। बता दें कि वर्तमान में पचमढ़ी की हवाई पट्टी कच्ची है और इसे लगातार होने वाली एडवेंचर गतिविधियों के कारण भी नुकसान पहुंच रहा है। इस हवाई पट्टी का उपयोग अभी सिर्फ वीआईपी मूवमेंट के लिए ही होता है। जब भी कोई सरकारी वीआईपी आते हैं तब इसकी मरम्मत कर ली जाती है। पक्की हवाई पट्टी बन जाने के बाद पचमढ़ी सीधे देश के बड़े शहरों व पर्यटक स्थलों से एयर कनेक्टिविटी के जरिए जुड़ जाएगा। देश-दुनिया के सैलानी फ्लाइट के जरिए भी इस हिल स्टेशन पहुंच सकेंगे। बता दें कि बीते 17 जून से लेकर दिसंबर 2021 तक पचमढ़ी में देश-दुनिया से करीब साढ़े तीन लाख से पौने चार लाख पर्यटक घूमने आ चुके हैं। एयर कनेक्टिविटी के बाद पर्यटकों की संख्या में खासा इजाफा होने की संभावनाएं है और प्रदेश के पर्यटन उद्योग में भी तेजी आएगी।

हवाई पट्टी की स्थिति ठीक नहीं
वर्तमान में पचमढ़ी की हवाई पट्टी करीब पौने दो किमी है जिसकी हालत ठीक नहीं है। यह कच्ची है और एडवेंचर गतिविधियों के कारण आधा किमी का हिस्सा खराब हो चुका है। जबकि शासन से इससे कोई आय नहीं होती है। इसका फायदा एडवेंचर कंपनी ही उठा रही है। बीते माह हुए सर्वे में इसकी कुल लंबाई ढाई किमी निकली थी। हवाई पट्टी वाले हिस्से में मुरम भी उखड़ रही है। इसे पानी से सींचकर व रोलर से दुरुस्त करना पड़ता है।

अब एयर कनेक्टिविटी हो जाएगी
पक्की हवाई पट्टी बनने के बाद प्रदेश-देश भर से पचमढ़ी की एयर कनेक्टिविटी हो जाएगी। पर्यटन नगरी पचमढ़ी के साथ ही सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, मढ़ई में घूमने में भी आसानी रहेगी। प्रदेश के खजुराहो, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर-भेड़ाघाट, कान्हां नेशनल पार्क, इंदौर, दिल्ली, नागपुर, जयपुर राजस्थान, रायपुर छग आदि बड़े शहरों से सीधे जुड़े जाएंगे। फ्लाइट, एयर टैक्सियां, एयर सफारी भी शुरु हो जाएंगी।

इनका कहना है...
संभाग के अंतर्गत होशंगाबाद जिले के हिल स्टेशन पचमढ़ी की हवाई अभी कच्ची है, इसे जल्द ही नए सिरे से पक्का बनाया जाएगा। मुख्य अभियंता कार्यालय से 919.38 लाख रुपए की स्वीकृति हो चुकी है। टेंडर भी निकाले गए हैं। इस सुविधा के बाद देश-दुनिया के पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी और विश्व पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। पर्यटन उद्योग में तेजी आएगी।
-एसके पाटिल, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी होशंगाबाद संभाग