
Video: इस समाधि का वरदान दिलाता है शादी-विवाह और व्यापार में सफलता, बॉलीवुड के कई दिग्गज कर चुके है दर्शन
होशंगाबाद। मां नर्मदा की नगरी होशंगाबाद में कई चमत्कारिक स्थान हैं जहां लोगों की मनचाही मुराद पूरी होती है। ऐसी ही एक जगह है रामजी बाबा की समाधि स्थल। इस समाधि का वरदान यहां आने वालों को शादी - विवाह और व्यापार में सफलता दिलाता है। यही कारण है कि इसके दर्शन करने की फेहरिस्त में आम लोगों के साथ कई खास और बॉलीवुड दिग्गज भी हैं जो यहां आकर इसके दर्शन कर चुके हैं। इनके नाम से एक मेला भी लगता है जो शहर का ऐतिहासिक मेला होता है। जिसे रामजी बाबा का मेला कहा जाता है जो फरवरी माह की पूर्णिमा को लगाता है।
प्रत्येक मांगलिक कार्य की शुरुआत बाबा से आशीर्वाद से
शहर में होने वाले प्रत्येक मांगलिक कार्य की शुरुआत चाहे वह शादी विवाह हो या व्यापार व्यवसाय, इसकी शुरुआत बाबा के दर्शन के बाद ही होती है। बाबा में आस्था रखने वाले लोग सबसे पहले रामजी बाबा की समाधि पर पूजन अर्चन करने के बाद ही करते हैं।
फिल्म अभिनेता सुनील दत्त और ऋषि कपूर भी आ चुके हैं माथा टेकने
यूं तो होशंगाबाद में कोई भी आम और खास व्यक्ति जब भी आता है वह रामजी बाबा की समाधि पर माथा टेकने जरूर जाता है, इसी कड़ी में फिल्म अभिनेता और पूर्व सांसद रहे सुनील दत्त भी बाबा की समाधि पर आए थे, पिछले साल फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे उस दौरान उन्होंने रामजी बाबा समाधि पर माथा टेका था।
रेलवे से जुड़ा खास किस्सा
बताया जाता है कि जब होशंगाबाद में रेलवे की लाइन डाली जा रही थी उस दौरान समाधि स्थल हटाने की बात रेलवे अधिकारियों ने कही थी, इसका स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया था, इसके बाद रेलवे अधिकारी जब नहीं माने और उन्होंने समाधि की खुदाई करने के लिए जैसे ही गैंती समाधि स्थल पर मारी तो यहां से खून निकलने लगा था, इसके बाद रेलवे ने अपने ट्रेक की जगह बदलकर दूसरी जगह से की थी।
लगभग 251 वर्ष से जल रही अखंड ज्योत
रामजी बाबा की समाधि स्थल पर लगभग 251 सालों से अखंड ज्योत जल रही है, यहां आंधी तूफान बारिश का कभी भी कोई प्रभाव नहीं पड़ा। मंदिर के गणेश दास महंत बताते हैं कि वह रामजी बाबा के 11 वीं पीढ़ी के वंशज हैं उन्होंने कहा कि पूर्वजों ने बताया कि यह ज्योत अखंड रूप से जल रही है जिसके दर्शन करने दूर-दूर से श्रद्धालु मत्था टेकने आते है। ज्योति की देखरेख पूजारी द्वारा की जाती है। वहीं माघी पूर्णिमा पर समाधि स्थल पर हजारों की संख्या में श्रृद्धालु पहुंचते है।
आज माघ मेला लगा, चढ़ा निशान
रामजीबाबा समाधि स्थल पर मुख्य मेला आज माघी पूर्णिमा का रहता है। आज सुबह से ही हजारों की संख्या में दूर-दूर से लोग दर्शन करने पहुंचे। इस मौके पर माघी पूर्णिमा का रहता है। इस मौके पर हर वर्ष की तरह निशान चढ़ाया जाता है। पूर्णिमा पर विशाल ध्वज चढ़ाया जाता है। इसमें हिंदू-मुस्लिम सभी साथ रहते हैं। बच्चों का मुंडन, तुलादान कराने पहुंचे। इस मौके पर समाधि के पास भंडारे का भी आयोजन हुआ।
Published on:
09 Feb 2020 02:06 pm

बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
