संत शिरोमणि रामजी बाबा का मेला झूलों और दुकानों की लाइट से हुआ जगमग
नर्मदापुरम । नर्मदापुरम । संत शिरोमणी रामजी बाबा के मेले मे बच्चों से लेकर बडे तक पहुच रहे आनंद लेने 15 दिवसीय मेले मे नगरपालिका द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन भी किये जा रहे हैं। रात के समय झूलों और मेले मे लगी दुकानों की लाइट से जगमग हो जाता है ग्राउंड परिसर