28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mogli Festival: अब जंगल में मोगली के साथ रात बिताएंगे स्कूली बच्चे

अब तक किताबों में ही पढ़ा था

less than 1 minute read
Google source verification
mogli utsav

Mogli Festival: अब जंगल में मोगली के साथ रात बिताएंगे स्कूली बच्चे

होशंगाबाद. प्रदेश में स्कूली विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने और उनमें उत्तरदायित्व की भावना जागृत करने मोगली बाल उत्सव मनाया जाता है। होशंगाबाद संभाग में यह आयोजन 28 से 30 मार्च तक मढ़ई में किया जा रहा है। इसमें ७२ विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। मोगली बाल उत्सव के लिए होशंगाबाद के एसएनजी स्कूल में आठ जिलों के विद्यार्थी दोपहर १२ बजे एकत्र हुए। प्रत्येक जिले से विद्यार्थियों के साथ दो शिक्षक भी पहुंचे। विद्यार्थियों को शाम चार बजे संचालक एसके त्रिपाठी ने रवाना किया। इस दौरान डीइओ अनिल वैद्य और अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे। मोगली बाल उत्सव में शामिल विद्यार्थियों में जंगल धूमने और वन्य प्राणियों से रूबरू होने को लेकर बहुत उत्साह नजर आया। खंडवा से आए ऋषभ ने बताया कि यह उनका पहला टूर है । इसमें पर्यावरण से संबंधित बहुत सी चीजें सीखने को मिलेंगी। खरगौन से आईं दिव्या बताती हैं इतने सारे दोस्तों और शिक्षकों के साथ जंगल घूमने मिलेगा। कैम्प में बहुत सारी चीजें सीखने को मिलेंगी। धार से आए विनय बताते कि जंगल के बारे में बहुत सुना था कि किताबों में पढ़ा था। अब सामने देखें सकेंगे। डीइओ अनिल वैद्य ने बताया कि मढ़ई में उन्हें तीन दिवसीय कैंप के बारे में बताया जाएगा। साथ ही एक-दूसरे का आपस में परिचय कराया जाएगा। इसके बाद विद्यार्थियों को किट का वितरण किया जाएगा, जिसमें टी-शर्ट, बैज, कैप, आई कार्ड, पैड-पेन और मोगली से संबंधित चीजें दी जाएंगी। गुरुवार सुबह से कैंप की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी।
इन जिलों के विद्यार्थी हुए शामिल
होशंगाबाद, भोपाल, धार, इंदौर, सीहोर, खंडवा, हरदा, खरगौन आदि आठ जिलों के चार कनिष्ठ और चार वरिष्ठ विद्यार्थी और दो शिक्षक कैंप में शामिल होंने पहुंचे। वहीं एक जिला बुरहानपुर के विद्यार्थी और शिक्षक नहीं पहुंच सके।