नर्मदापुरम

नर्मदापुरम में भारी बारिश के चलते स्कूलों की छुट्टी घोषित, जारी हुए आदेश

Schools Holiday Declare : जिले में भारी बारिश के अलर्ट को मद्देनजर रखते हुए शिक्षा विभाग ने आज सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित की है। इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।

less than 1 minute read
नर्मदापुरम में भारी बारिश के चलते स्कूलों की छुट्टी घोषित (Photo Source- Patrika)

Schools Holiday Declare :मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में भारी बारिश का दौर जारी है। निचले इलाकों में जल भराव के हालात हैं। नदी - नाले उफान पर होने के कारण कई मार्ग बंद हो चुके हैं। साथ ही, कई गांवों से संपर्क भी टूटा हुआ है। वहीं, मौसम विभाग की और से जिले में जारी भारी बारिश के अलर्ट को मद्देनजर रखते हुए शिक्षा विभाग ने आज जिले के सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। इस संबंध में विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है।

स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, जिले में लगातार जारी अतिवृष्टि के चलते विद्यार्थियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए सभी सरकारी, निजी, केंद्र शासित, नवोदय, सीबीएससी और केंद्रीय बोर्ड से संबंध रखने वाले प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री स्कूलों की छुट्टी घोषित की जाती है।

ये भी पढ़ें

Nag Panchami 2025 : नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट खुले, त्रिकाल पूजा के बाद दर्शन शुरु, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश

नर्मदापुरम में भारी बारिश के चलते स्कूलों की छुट्टी घोषित (Photo Source- Patrika)

आपको बता दें कि, जिले में बीते 24 घंटे से लगातार तेज बारिश का दौर जारी है। नर्मदा नदी का जल स्तर लगातार बढ़ने के चलते मंगलवार सुबह तवा डेम के 9 गेट लगभग 7 फीट तक खोल दिए गए हैं, जिससे 100224 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया जा रहा है। इसी के साथ प्रशासन ने बांध और नर्मदा किनारे के आसपास बसे क्षेत्रों में बाढञ का अलर्ट जारी किया है।

Published on:
29 Jul 2025 12:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर