शहर के ग्वालटोली से छह साल पहले लापता हुए बालक को कोतवाली पुलिस ने प्रयागराज यूपी से खोज निकाला है। बालक के मिलने से उसके माता-पिता और परिजनों की खुशियां वापस लौट आई है।
narmdapuram नर्मदापुरम. शहर के ग्वालटोली से छह साल पहले लापता हुए बालक को कोतवाली पुलिस ने प्रयागराज यूपी से खोज निकाला है। बालक के मिलने से उसके माता-पिता और परिजनों की खुशियां वापस लौट आई है। थाना प्रभारी विक्रम रजक ने बताया कि 28 जनवरी 2017 को फरियादी आशा पति भीम सिंह ठाकुर निवासी रेलवे कॉलोनी ग्वालटोली ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके नाबालिग पुत्र राहुल को 26 जनवरी 2017 को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया है। रिपोर्ट पर से अपहरण का प्रकरण दर्ज किया गया था। तमाम कोशिशों के बाद भी पुलिस को इसमें लंबे समय तक सफलता नहीं मिल पाई थी। बालक की पतासाजी के लिए एसपी गुरकरन सिंह ने दस हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था। लगातार तलाश जारी रखी। हाल ही पता चला कि उक्त हुलिए का बालक रेलवे स्टेशन प्रयागराज पर देखा गया है। सूचना के आधार पर थाना टीम को तत्काल प्रयागराज यूपी भेजा गया। तकनीकी सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन प्रयागराज के गेट नंबर 5 से उक्त 6 वर्ष से लापता बालक को दस्तयाब करने में सफलता मिल गई। बालक को वहां से लाकर परिजनों को विधिवत सुपुर्द किया गया।
छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक पहुंचा जेल
सोहागपुर. ग्राम ईशरपुर के सरकारी स्कूल का निलंबित एवं आरोपी शिक्षक रंजीत किरार छात्राओं से छेड़छाड़ करने के साथ ही छात्रों से भी अनर्गल बातें करता था। यह हरकतें काफी दिनों से जारी थी, लेकिन शनिवार को ग्रामीणों, महिलाओं के फूटे गुस्से और स्कूल में घुसकर पिटाई व कमरे में बंद करने के बाद उसकी पोल खुल गई। इसके बाद प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने सक्रियता दिखाई। उसे गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया। रविवार को आरोपी शिक्षक को कोर्ट पेश किया गया। जहां से उसे जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। बता दें कि पत्रिका की छानबीन में आरोपी शिक्षक करतूतों और बच्चों के साथ की गई अजीब हरकतों की कलई खुल रही है।
बालकों ने पहले बताईं थी हरकतें
ग्राम के सामाजिक कार्यकर्ता भाईजी प्रसाद अहिरवार बताते हैं कि बालिकाओं ने डर के कारण मामला खुलने से पहले इस विषय में खुलकर कोई बोल नहीं पाईं थी। क्योंकि शिक्षक परीक्षा में फैल करने की धमकी देता था, लेकिन इसके पहले कुछ बालकों ने जरूर दो-तीन माह से इस बारे में परिजनों व परिचितों को जानकारी दी थी। बताया था कि शिक्षक रंजीत किरार अजीब किस्म की बातें करते हैं। बालकों से चर्चा में वह कहता था कि तुम्हारे माता-पिता कब सोते हैं, कहां सोते हैं। यह भी पूछता था कि उनकी माताएं किस-किस से बात करती हैं। अन्य ग्रामीणों ने भी नाम न छापने की शर्त पर बताया कि शिक्षक रंजीत किरार समय पर स्कूल नहीं आते थे एवं समय से पहले ही स्कूल से चले जाते थे। बच्चों के साथ उन्हें डांटना, जबरन डराना, बात-बात पर फेल करने की धमकी देना आदि हरकतें करते रहता था।
गोवंश तस्करों का मंडीदीप-सारंगपुर से था कनेक्शन, दो अन्य आरोपी गिरफ्तार
नर्मदापुरम. जिले की सिवनीमालवा पुलिस ने उप नगरी बानापुरा से गोवंश तस्करी में चार दिन पहले पकड़ाए ट्रक के मामले में फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों अलाउद्दीन पिता अब्दुल रज्जाक वार्ड नंबर चार सारंगपुर एवं राजेश पिता दिनेश पुरी निवासी ग्राम ढाकनी सारंगपुर को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी गोरव सिंह बुंदेला ने बताया कि इसके पहले घटना वाले दिन हेल्पर इरफान पिता रहीम को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज कर चुकी है। इन तीनों तस्करों के तार मंडीदीप के साथ ही सारंगपुर जिला राजगढ़ से जुड़े हुए थे। मंडीदीप निवासी इरफान पर पूर्व में पन्ना जिले में गो तस्करी का केस दर्ज हो चुका है। वह पिछले पांच वर्ष से इस धंधे में सक्रिय था। बुधवार को जो ट्रक पकड़ाया था, उसमें लहसुन की आड़ में गोवंश की तस्करी की जा रही थी। बुंदेला ने बताया कि ट्रक मालिक को भी आरोपी बनाया गया है। उसकी भी गिरफ्तारी कर नाम का खुलासा कर दिया जाएगा।