
kidnapped
खिरकिया। नेत्रहीन दंपति की बालिका का अपहरण कर ले जा रहे युवक को पुलिस ने नगर के युवाओं की मदद से मंगला एक्सप्रेस में धरदबोचा। घटना बुधवार रात साढ़े 10 बजे की है। सिग्नल नहीं मिलने से रुकी मंगला एक्सप्रेस से बालिका को ले जाने वाला आरोपी शिवराज छतरपुर जिले का निवासी बताया गया है।
बुधवार देर शाम गांधी चौक से गंभीर गांव के नेत्रहीन दंपति की तीन वर्षीय बेटी शीतल पिता झब्बूलाल उम्र ढाई वर्ष गुम हो गई। सूचना मिलने पर टीआई प्रमेन्द्र कुमार बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बालिका की तलाश शुरू की। नगर के युवा भी सक्रिय हो गए। रात करीब साढ़े 10 बजे डाउन रूट की मंगला एक्सप्रेस सिग्नल नहीं मिलने से प्लेटफार्म पर रुकी। इस दौरान एक युवक को बच्ची को गोद में उठाकर ट्रेन में बैठता देखा गया। शंका होने पर पुलिस व युवाओं द्वारा आरोपी युवक को टे्रन से उतारा। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी शिवराज पिता रामप्रसाद लोधी (20) निवासी छतरपुर के खिलाफ अपहरण की धारा 36 3 के तहत प्रकरण दर्ज किया। गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश की रिमांड पर लिया गया। वहीं बालिका को उसके माता-पिता को सौंपा गया।
पुलिस व नागरिकों की सजगता से दबोचा गया आरोपी
बालिका के लापता होने के करीब चार घंटे बाद मिलना पुलिस व नागरिकों की सजगता से संभव हो सका। स्टेशन अधीक्षक एनके चौहान, स्थानीय पुलिस, जीआरपी व नगर के युवाओं ने बालिका को तलाशने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी। टीआई प्रमेन्द्र कुमार, जीआरपी चौकी प्रभारी पीडी दंडोतिया, आरक्षक कैलाश केवट, युवा संजय यादव, महेन्द्र शर्मा, गौतम राजपूत आदि ने बालिका के की तलाश में जुटे रहे।
कुएं में गिरने से ग्रामीण की मौत
खिरकिया ञ्च पत्रिका. ग्राम टेमलाबाड़ी में रात्रि में शौच करने उठे व्यक्ति की कुएं में गिरने से मौत हो गई। रामकृष्ण पिता शंकर कोरकू (40 वर्ष) बुधवार रात को शौच करने उठा था। मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने व दिव्यांग होने से वह अचानक कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम कराया। इसके बाद शव परिजनों को सौंपा।
Published on:
23 Mar 2018 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
