नर्मदापुरम

बुदनी-बरखेड़ा के बीच 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक होगी इंटरलॉकिंग, परिवर्तित रूट से चलेंगी कई ट्रेनें

बुदनी-बरखेड़ा के बीच 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक होगी इंटरलॉकिंग, परिवर्तित रूट से चलेंगी कई ट्रेनें

3 min read
There will be interlocking between Budni-Barkheda from 27th November to 9th December, many trains will run on the changed route.

इटारसी.

भोपाल मंडल के भोपाल-इटारसी रेल खंड पर बुदनी-बरखेड़ा (घाट सेक्शन) के बीच तीसरी लाइन चालू की जाएगी। इसके लिए 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक बुदनी, मिडघाट, चौका एवं बरखेड़ा स्टेशनों पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का काम होगा। इस खंड पर निर्धारित तिथियों में अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली कुछ ट्रेनों को आंशिक निरस्त एवं कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।

आंशिक निरस्त होने वाली ट्रेनें

-12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस 26 नवंबर से 8 दिसंबर तक एवं 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक

इन ट्रेनों के बदले गए रूट-

-11464 जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस 27 नवंबर से 09 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी मुडवारा-बीना-भोपाल होकर गंतव्य को जाएगी।

-11463 वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस 28. नवंबर से 08 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा होकर गंतव्य को जाएगी।

-18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जंक्शन-कटनी मु?वारा-बीना-भोपाल होकर गंतव्य को जाएगी।

-18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मु?वारा-न्यू कटनी जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी।

-22192 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस 7 से 9 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी मुडवारा-बीना-भोपाल होते हुए गंतव्य को जाएगी।

6- ट्रेन संख्या 22191 इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस 7 से 9 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मु?वारा होते हुए गंतव्य को जाएगी।

-12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 27 से 9 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी मु?वारा-बीना होते हुए गंतव्य को जाएगी।

-12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया बीना-कटनी मु?वारा होते हुए गंतव्य को जाएगी।

-11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस कामायनी एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होते हुए गंतव्य को जाएगी।

-11072 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस दिनांक 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।

-19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया आनंद-छायापुरी-नागदा-संत हिरदारामनगर-निशातपुरा होते हुए गंतव्य को जाएगी।

-19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया निशातपुरा-संत हिरदारामनगर-नागदा-छायापुरी-आनंद होते हुए गंतव्य को जाएगी।

-19435 अहमदाबाद-आसनसोल एक्सप्रेस 30 नवम्बर एवं 7 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया आनंद-छायापुरी-नागदा-संत हिरदारामनगर-निशातपुरा होते हुए गंतव्य को जाएगी।

-19436 आसनसोल-अहमदाबाद एक्सप्रेस 2 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-नागदा-छायापुरी-आनंद होते हुए गंतव्य को जाएगी।

-12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस दिनांक 29 नवंबर एवं 6 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भीमसेन-ओहन-जबलपुर-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।

-12590 सिकंदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस 1 एवं 8 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-ओहन-भीमसेन होते हुए गंतव्य को जाएगी।

-11407 पुणे-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 28 नवंबर एवं 5 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-ओहन-भीमसेन होते हुए गंतव्य को जाएगी।

-11408 लखनऊ जंक्शन-पुणे एक्सप्रेस 30 नवंबर एवं 7 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेंट्रल-ओहन-जबलपुर-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।

-22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-ओहन-भीमसेन होते हुए गंतव्य को जाएगी।

-22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 27 नवंबर से 9 दिसंबर तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भीमसेन-ओहन-जबलपुर-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।

-12943 वलसाड-कानपुर एक्सप्रेस 6 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-ओहन-भीमसेन होते हुए गंतव्य को जाएगी।

-12944 कानपुर-वलसाड एक्सप्रेस 8 दिसंबर को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भीमसेन-ओहन-जबलपुर-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।

Published on:
15 Nov 2023 06:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर