12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 दिन बाद जंगल में मिला बाघ का कटा सिर

नर्मदापुरम. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के चूरना डबरादेव के जंगल में 25 जून को मिले बाघ का कटा हुआ सिर गुरुवार को भीमकुंड के करीब गड्डी नाले के रपटे में मिला है। क्षतविक्षत हालत में मिले सिर को कुत्ते नौंच रहे थे। सूचना मिलते ही एसटीआर, एसटीसीएफ सहित भारी अमला मौके पर पहुंचा। फोरेंसिक जांच के लिए सिर को जबलपुर प्रयोगशाल भेजा गया है।

2 min read
Google source verification
10 दिन बाद जंगल में मिला बाघ का कटा सिर

नर्मदापुरम. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के चूरना डबरादेव के जंगल में 25 जून को मिले बाघ का कटा हुआ सिर गुरुवार को भीमकुंड के करीब गड्डी नाले के रपटे में मिला है। क्षतविक्षत हालत में मिले सिर को कुत्ते नौंच रहे थे। सूचना मिलते ही एसटीआर, एसटीसीएफ सहित भारी अमला मौके पर पहुंचा। फोरेंसिक जांच के लिए सिर को जबलपुर प्रयोगशाल भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक सुबह छह बजे धांसई के बीट गार्ड नारायण प्रसाद लौधी सुरक्षा श्रमिक के साथ धांसई भीमकुंड र्माग पर गश्त पर निकले थे। इसी दौरान नाके से लगभग 200 मीटर दूर स्थित बफर रेंज के कक्ष क्रमांक 436 में गुड्डी के नाले के परटे पर मांस टुुकड़ा जैसा कुछ दिखाई दिया। पास जाकर देखा तो वह मांस में लिपटा बाघ का सिर था। इसे दो कुत्ते नोंच रहे थे। सुरक्षाकर्मियों ने कुत्तें को भगाकर बाघ का क्षतविक्षत सिर के चारों तरफ पत्थर जमाकर सुरक्षित किया। इसके बाद इसकी जानकारी एसटीआर के अधिकारियों को दी। हालांकि सिर के आसपास से शिकारियों का कोई निशान नहीं मिला है। टीम आसपास के ग्रामों सर्चिंग कर रही है।

- बाघ के सिर के पास पड़ा था टाइगर का एक दांत
जहां बाघ का कटा सिर पड़ा था, उसके करीब ही बाघ का एक नुकीला दांत भी मिला है। इसे वहां फैंका गया था। एसटीआर की टीम ने दांत को जब्त कर लिया है।

- धांसई गांव में छिपे हैं शिकारी, डॉग स्क्वाड ने दिए संकेत
10 दिन से जंगल की खाक छान रही जांच एजेंसियां शिकारियों तक नहीं पहुंच पाई, लेकिन गुरुवार को रातापानी अभयारण्य से आए डॉग स्क्वाड ने शिकारियों के धांसई ग्राम में छिपे होने के संकेत दिए हैं। इसकी जांच की जा रही है। खोजी कुत्तों ने गुड्डी नाले के पास बाघ का सिर फेंकने वाले की गंध को पकड़ लिया है। डॉग सक्वाड धांसई गांव में पहुंच गई।

- 250 लोगों से पूछताछ, 25 की तलाश
शिकारियों की तलाश में जांच एजेंसियों ने अभी तिक लगभग 250 ग्रामीणों से पूछताछ की है। 25 शिकारियों की तलाश की जा रही है।

वर्जन
टाइगर का सिर मिल गया है। वहां से एक नुकीला दांत भी मिला है। रातापानी से आई डॉग सक्वाड ने धांसई ग्राम में कुछ जगह चिन्हित की है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही शिकारियों को पकड़ लिया जाएगा।
— एल कृष्णमृर्ति फील्ड डॉरेक्टर