नर्मदापुरम जिला पंचायत के सभा कक्ष में गुरूवार को आयोजित दिव्यंगजनों को लेकर आयोजित बैठक में आयुक्त नि:शक्तजन संदीप रजक ने शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित सी. डब्ल्य. एस. एन. छात्रावास नर्मदापुरम का भवन अत्यंत जर्जर होने के कारण किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किये जाने के लिए डी.पी.सी. को निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा कि जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र नर्मदापुरम में रिक्त पदों की पूर्ति योग्यताधारी उम्मीदवार से किया जाए।आयुक्त संदीप ने नर्मदा कॉरिडोर अंतर्गत एक घाट दिव्यांगों के लिए विशेष रूप से बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए जिसमें प्रतिभूति कागज कारखाना (एस.पी.एम.) के सी. एस. आर. फंड से सहयोग लेने को कहा गया है।बैठक में शिक्षा विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
रजक ने कहा कि दिव्यांगजनों द्वारा यूडीआईडी अथवा दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिखाये जाने पर बस किराये में 50 प्रतिशत की छूट प्रदाय की जा रही है अथवा नहीं। परिवहन विभाग इसकी सतत मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें। सभी शासकीय निर्माणाधीन भवनों में दिव्यांगजनों के लिए बाधारहित रैम्प बनाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिये गये।बैठक में शिक्षा विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
आयुक्त ने इटारसी थाने का निरीक्षण किया
आयुक्त रजक इटारसी थाने का निरीक्षण भी किया । भवन की हालत देखकर आयुक्त ने एक माह में डीपीआर बनाकर भेजने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी इटारसी को थाने में रैम्प एवं रैलिंग लगवाने को भी कहा गया है।नर्मदा कॉरिडोर में दिव्यंगजनों के बने घाट
आयुक्त संदीप ने नर्मदा कॉरिडोर अंतर्गत एक घाट दिव्यांगों के लिए विशेष रूप से बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए जिसमें प्रतिभूति कागज कारखाना (एस.पी.एम.) के सी. एस. आर. फंड से सहयोग लेने को कहा गया है।