21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्मियों की छुट्टियों में सफर से पहले कर रहे हैं ट्रेन सर्च, तो आपके काम की है ये खबर

गर्मियों की छुट्टियों में सफर से पहले कर रहे हैं ट्रेन सर्च, तो आपके काम की है ये खबर

2 min read
Google source verification
Travel will be easy by summer special train

Travel will be easy by summer special train

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर समर स्पेशल ट्रेन
नर्मदापुरम। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये अतिरिक्त यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 01043/01044 लोकमान तिलक टर्मिनस समस्तीपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन 18-18 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है। जो कि इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

समर स्पेशल ट्रेन की विस्तृत जानकारी-
01043/01044 एलटीटी-समस्तीपुर-एलटीटी के मध्य सुपरफास्ट द्विसाप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन-
01043 एलटीटी से समस्तीपुर सुपरस्टार स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को 10 अपे्रल 2022 से 10 जून 2022 तक एलटीटी स्टेशन से 12.15 बजे प्रारंभ होकर भुसावल 19.10 बजे अगले दिन इटारसी स्टेशन से 00.30 बजे, पिपरिया स्टेशन 01.40 बजे, जबलपुर स्टेशन 04.30 बजे, कटनी स्टेशन 07.00 बजे, मैहर स्टेशन 07.42 बजे एवं सतना 08.25 बजे होकर गुजरेगी। प्रयागराज छिवकी 11.40 बजे और 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।
इसी प्रकार वापसी में 01044 समस्तीपुर से एलटीटी स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को 11 अपे्रल 2022 से 12 जून 2022 तक समस्तीपुर स्टेशन से 23.30 बजे प्रारम्भ होकर दूसरे दिन प्रयागराज छिवकी 08.35 बजे, सतना 12.10 बजे, मैहर 12.50 बजे, कटनी 13.40 बजे, जबलपुर 15.25 बजे, पिपरिया 17.58 बजे एवं इटारसी 19.55 बजे से होकर गुजरेगी। तीसरे दिन भुसावल 00.40 बजे और 07.40 बजे एलटीटी पहुँचेगी।

टे्रन में होंगे 22 कोच-
गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच हैं।

इन स्टेशनों पर रहेगा ठहराव-
कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर एवं मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

गर्मियों की छुट्टियों में सफर से पहले कर रहे हैं ट्रेन सर्च, तो आपके काम की है ये खबर

गर्मियों की छुट्टियों में सफर से पहले कर रहे हैं ट्रेन सर्च, तो आपके काम की है ये खबर