
Electricity bill
इटारसी/आप अपना बिजली बिल जमा करें और बदले में बिजली कंपनी आपकों भी पैसे दे। यह सही बात है। दरअसल, बिजली बिलों की वसूली के लिए मप्र बिजली वितरण कंपनी को एजेंट नहीं मिल रहे हैं। ऐसी स्थिति में कंपनी ने उपभोक्ताओं पर दांव खेलते हुए राहत दी है। कंपनी ने ऑनलाइन बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को 20 रुपए के बजाय 500 रुपए तक छूट देने का निर्णय लिया है। बिजली कंपनी के अधिकारियों के अनुसार इटारसी शहरी क्षेत्र में लगभग 25 हजार उपभोक्ता में से 60 फीसदी ऑनलाइन बिल जमा करते हैं, उनको अब बढ़ी छूट से फायदा मिलेगा। इसके पहले बिजली कंपनी ने बिल जमा कराने वाले एजेंटों से आवेदन मांगे थे और कहा था कि वे जितने बिलों का भुगतान कराएंगे, उन्हें तय नियमानुसार उतना कमीशन दिया जाएगा, लेकिन इस तरफ किसी ने रूझान नहीं दिखाया। इसलिए कंपनी ने घरेलू उपभोक्ताओं पर ही भरोसा कर राहत दे दी है। बता दें पहले इस छूट का दायरा न्यूनतम पांच रुपये से लेकर अधिकतम 20 रुपये था।
इन माध्यमों से जमा कर सकते बिल
उच्चदाब उपभोक्ताओं को प्रति एक बिल की कुल राशि ऑनलाइन भुगतान करने पर 100 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक की छूट पूर्व से दी जा रही है। एमपी आनलाइन, कॉमन सर्विस सेंटर, कंपनी के पोर्टल पर जाकर नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई, ईसीएस, बीबीपीएस, कैश कार्ड एवं वालेट आदि) फोन-पे, अमेजान-पे, गूगल-पे, पेटीएम एप एवं उपाय मोबाइल एप के माध्यम से बिजली बिलों का भुगतान आनलाइन कर सकते हैं।
इतने रुपए की मिलेगी छूट
बिल राशि छूट
4000 तक - 20 रुपए
5000 तक - 25 रुपए
50 हजार - 250 रुपए
1 लाख - 500 रुपए
--
छूट की सीमा बढऩे से कंपनी और उपभोक्ताओं को राहत मिल जाएगा। हलांकि ऑनलाइन भुगतान में छूट के फायदे का नया टैरिफ अभी हमें नहीं मिला है।
- पूनम तुमराम, डीजीएम, मप्र बिजली वितरण कंपनी, इटारसी।
Published on:
01 May 2022 01:06 am
बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
