
narsinghpur
नरसिंहपुर. कलेक्टर वेद प्रकाश ने कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए अधिकारियों को क्षेत्र का लगातार भ्रमण करने और लोगों से शासन की तय गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं। इसी क्रम में अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, एएसपी, राजेश तिवारी, सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव एसडीएम , महेश कुमार बमनहा, कोतवाली टीआई अजय कुमार सनकत और सीएमओ किशन सिंह ठाकुर ने संबंधित अमले के साथ जिला मुख्यालय के चार स्थानों पर बनाये गये कंटेनमेंट क्षेत्रों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाएं देखी। संयुक्त टीम ने निरंजन वार्ड आदर्श कॉलोनी खैरीनाका, रेवाश्री हॉस्पिटल के नजदीक, आजाद वार्ड और नेहरू वार्ड के कंटेनमेंट क्षेत्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतने पर जोर दिया। उन्होंने लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता रखने की समझाइश दी। लोगों से कहा गया कि वे घर से बाहर निकलते समय चेहरे पर मास्क जरूर लगायें। हाथों को साबुन पानी से बार बार धोते रहें। सेनेटाइजर का उपयोग करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। शासन की गाइडलाइन पर पूरी गंभीरता से अमल करें।
-------------------------------
Published on:
29 Jul 2020 09:18 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
