
narsinghpur
नरसिंहपुर. जिला प्रशासन के सेंड द पिक कैम्पेन अभियान के तहत सौरभ पटैल ने सोशल मीडिया पर ऑनलाइन आवेदन में बताया था कि जिले की सांईखेड़ा तहसील के उनके ग्राम तूमड़ा में सरकारी रास्ते व नाले पर कब्जा कर फसल बोई जा रही है। इस पर कलेक्टर के निर्देशानुसार ग्राम तूमड़ा में पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने इस सरकारी रास्ते और नाले को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया है। चूना डालकर नाले की चौड़ाई निर्धारित कर दी गई है। साथ ही जेसीबी मशीन से गोहा को हटाने की कार्रवाई प्रगति पर है। तत्परता से की गई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर ग्रामवासियों ने खुशी जाहिर की है। इस मौके पर तहसीलदार सांईखेड़ा दिव्यांशु नामदेव, थाना प्रभारी अनिल अजमेरिया, आरआई एवं पटवारी मौजूद थे। गौरतलब है कि कलेक्टर रोहित सिंह की पहल पर जिले में कि सेंड द पिक कैम्पेन शुरू किया गया है। जिसके
अंतर्गत जिले के नागरिक अपने क्षेत्र की समस्या फोटो एवं जानकारी सहित सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक कलेक्टर नरसिंहपुर एवं ट्वीटर कलेक्टर नरसिंहपुर पर भेज सकते हैं।
--------------------
Published on:
26 Nov 2021 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
