12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रासायनिक उर्वरकों के दुष्प्रभाव से बचने शाश्वत यौगिक और जैविक खेती ही विकल्प

रासायनिक उर्वरकों के दुष्प्रभाव से बचने शाश्वत यौगिक और जैविक खेती ही विकल्प

2 min read
Google source verification
Alternative compounds and organic farming options to avoid the side effects of chemical fertilizers

Alternative compounds and organic farming options to avoid the side effects of chemical fertilizers

रासायनिक उर्वरकों के दुष्प्रभाव से बचने शाश्वत यौगिक और जैविक खेती ही विकल्प
डोभी पहुंचा ब्रम्हकुमारी विवि का दिव्य किसान जागरूकता रथ,मंगलभवन में कार्यक्रम

नरङ्क्षसहपुर/डोभी- भारत एक कृषि प्रधान देश है जहाँ पर लोग खेती पर अधिक निर्भर है परन्तु आज किसान खेती करने से डरने लगा है,उत्पादन का उचित मूल्य न मिलना,प्राकृतिक आपदा,असामान्य मौसम जैसे अनेक कारणों से किसान परेशान है वही अत्याधिक मात्रा में कीटनाशक दवाओं, रासायनिक खादों का उपयोग अनेक प्रकार की बीमारियों को जन्म दे रहे है, युवा पीढ़ी खेती करने से दूर भाग रही है,लक्ष्य विहीन होकर लोग नशे की ओर आकर्षित हो रहे है जो भविष्य के लिए घातक है। उक्त विचार मंगल भवन डोभी मे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा दिव्य किसान सेवा रथ के आगमन पर कुसुम दीदी ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा ऐसे रासायनिक खादों के बुरे प्रभाव से बचने के लिए शाश्वत यौगिक जैविक खेती की जाना चाहिए। इसमें किसान अपनी शुद्ध फसल तैयार कर सकता है जिसमें भरपूर मात्रा में पोषक तत्व होते हैं। उन्होंने आगे बताया कि दिव्य किसान रथ प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में एक माह तक भ्रमण करेगा। जिसका उद्देश्य किसानों को व्यसनों से मुक्त करना, खेती की लागत कम करने के उपाय बताना आदि। इसके पूर्व दिव्य किसान रथ के डोभी पहुंचने पर ग्राम के हाईस्कूल से मंगल भवन तक भव्य रैली निकाली गई। इस मौके पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा डोभी की बहनों द्वारा जैविक खेती पर आधारित लघु नाटक प्रस्तुत किया। जिसमें जानकी दीदी, बंदना पंडा, जीजाबाई पटैल, संगीता पटेल नरसिंहपुर से अमित,राहुल,दीक्षा, प्रतिक्षा,शुभि,पलक,दीपाली ने अपनी प्रस्तुत दी। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से संरपच जितेंद्र पटैल,चौधरी विश्वनाथ सिंह,केवल सिंह मातावाले, गेदालाल बाठा,अमरसिंह पीपरावारे, बलराम पटैल आदि का सहयोग रहा।इस मौके पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा डोभी की बहनों द्वारा जैविक खेती पर आधारित लघु नाटक प्रस्तुत किया। जिसमें जानकी दीदी, बंदना पंडा, जीजाबाई पटैल, संगीता पटेल नरसिंहपुर से अमित,राहुल,दीक्षा, प्रतिक्षा,शुभि,पलक,दीपाली ने अपनी प्रस्तुत दी। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से संरपच जितेंद्र पटैल,चौधरी विश्वनाथ सिंह,केवल सिंह मातावाले, गेदालाल बाठा,अमरसिंह पीपरावारे, बलराम पटैल आदि का सहयोग रहा।