12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंद्रमौलेश्वर शारदा मंदिर में हुआ अन्नकूट का पूजन,

चंद्रमौलेश्वर शारदा मंदिर में हुआ अन्नकूट का पूजन,भगवान को लगाए भोग

less than 1 minute read
Google source verification
 Annakoot was worshiped in Chandramouleshwar Sharda temple, offered to the Lord 58

Annakoot was worshiped in Chandramouleshwar Sharda temple, offered to the Lord 58

चंद्रमौलेश्वर शारदा मंदिर में हुआ अन्नकूट का पूजन,भगवान को लगाए ५६ भोग

नरसिंहपुर/करेली- नर्मदा तट रेतघाट बरमान स्थित चंद्रमौलेश्वर शारदा मंदिर में दीपावली के दूसरे दिन अन्नकूट का त्यौहार श्रद्धाभाव से मनाया गया। इस मौके पर यहां विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति की यजमानी में मंदिर के पुजारियों द्वारा गोबर के अन्नकूट बनाकर दोपहर के समय विधिवत पूजन अर्चन संपन्न कराया गया। इसके बाद यहां के शिष्य परिवार द्वारा विविध पकवानों से तैयार किये गये ५६ प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया। तदोपरांत महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर मंदिर के सभी आचार्य,विद्यार्थियों के अलावा गुरू शिष्य परिवार के सदस्य गण मौजूद रहे।

ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू हुआ मढ़ई मेलों का आयोजन
फोटो-१२,१३गुड़वारा और डोभी में मढ़ई मेले का आयोजन
नरसिंहपुर/करेली- दीपावली के साथ ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले मढ़ई मेलों का आयोजन शुरू हो गया है। प्रत्येक गांव की परंपरानुसार यह मढ़ई मेले निश्चित तिथि को भरे जायेगें। जिनमें ंचंडी पूजन,ग्वाल नृत्य सहित विविध मनोरंजक गतिविधियां होंगी। इसी क्रम में आज डोभी और गुड़वारा गांव में मढ़ई मेले का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण जनों द्वारा दोज पूजन एवं ग्वालों द्वारा चंडी व ढाल पूजन किया गया। गुड़वारा गांव के निवासी गया प्रसाद के मुताबिक गुड़वारा में पिछले चालीस सालों से यह आयोजन निरंतर जारी है।