नरसिंहपुर

MP शासन-प्रशासन ठेकेदारों पर मेहरबान, गारंटी पीरियड में भी नया टेंडर

-सड़क की गारंटी 2022 तक, फिर भी नए सिरे से निकाला गया टेंडर -बरसात से काम ठप, गड्ढों में गिर रहे नागरिक

2 min read
ये है प्रधानमंत्री सड़क योजना से बनी सड़क

नरसिंहपुर. जिले की सड़कों का बुरा हाल है। खास तौर पर प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़कों का। इन सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिनसे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोगों को रास्ता चलना दूभर हो गया है। लेकिन शासन-प्रशासन सड़क बनाने वाले ठेकेदार से बदहाल सड़कों की मरम्मत कराने की बजाय दोबारा नया टेंडर निकाल कर नए सिरे से काम कराने में जुटा है। बाकायदा इसके लिए भूमि पूजन तक के आयोजन किए जा रहे हैं।

ऐसी ही एक सड़क है गोटेगांव से खोबी होते सांकल तक जाने वाले मार्ग की सड़क। इस पर पैदल चलना भी जोखिम भरा है। नागरिक इस सड़क के गड्ढों को भरने की मांग कर रहे पर कोई सुनवाई नहीं हो रही।

आलम यह है कि नगरीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री सड़क योजना से जो सीमेंट सड़क बनी थी वह कीचड़-मलबे में दबकर गायब हो चुकी है। सड़क की हालत अब गांव की पगडंडी जैसी हो गई है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। शहरी क्षेत्र के नागरिकों का कहना है कि सड़कों की बदहाली पर कोई जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे है जिससे लोगों को हर दिन खतरा मोल लेते हुए इन बदहाल सड़कों पर चलना पड़ रहा है।

बताया जा रहा है कि ऐसी ही एक सड़क प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाई गई थी जिसकी गारंटी वर्ष 2022 तक थी। बावजूद इसके कि संबंधित ठेकेदार से सड़क की मरम्मत कराई जाए, शासन ने इसे लोक निर्माण विभाग के सुपुर्द कर दिया और टेंडर निकाल कर नए सिरे से सड़क निर्माण के लिए भूमिपूजन भी करा दिया गया। अब ठेकेदार ने नरसिंहपुर की ओर से सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। लेकिन जहां बड़े-बड़े गड्ढे हैं उन्हे भरने की बजाय समतल सड़क को दोबारा से लेपन किया जा रहा है।

अब बड़े-बड़े गड्ढों के चलते लोगों बहुत बच-बच के चल पा रहे हैं। सड़क पर गड्ढे के साथ कीचड़ भी है जिससे फिसलने का भी खतरा बना है। अब तो स्कूल भी खुल गए हैं लिहाजा बच्चों को इस सड़क से गुजरना कहीं ज्यादा जोखिम भरा है। लेकिन इस तरफ प्रशासन का ध्यान नहीं लिहाजा ठेकेदार भी मनमर्जी काम कर रहा है।

ऐसे में गड्ढों में तब्दील सड़क के चलते रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं। बाइक चालक फिसलकर गिर रहे है तो वहीं बड़े वाहनों से राहगीर गड्ढों में जमा पानी और कीचड़ से नहा जा रहे। अब जिसके ऊपर कीचड़ का छींटा पड़ रहा वो झगड़ा करने पर उतारू हो रहे हैं। ऐसे में रोजाना विवाद हो रहे है। नागरिकों का कहना है कि सड़क यदि जल्दी नहीं बनी तो कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।

Published on:
29 Jul 2021 02:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर