
Bageshwar Dham Dhirendra Shastri : लोगों के मन की बात बिना बताए पर्चे पर लिखकर उनकी समस्याओं का समाधान करने वाले बाबा बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shastri) की भव्य कथा का आयोजन 6-10 जून तक भगवान नरसिंह की नगरी नरसिंहपुर (Narsinghpur) में चल रहा है। कथा का आयोजन नरसिंहपुर जिले के नवलगांव में किया जा रहा है, जहां पहले दिन बड़ी संख्या में भक्त कथा का श्रवण करने पहुंचे और पुण्य लाभ कमाया। कथा के पहले ही दिन बाबा बागेश्वर धाम पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने पानी के टैंकर पर बैठे एक भक्त की ठठरी बांधी तो पंडाल में मौजूद सभी लोग हंस पड़े।
नवलगांव में हो रही हनुमंत कथा के दौरान पहले ही दिन बड़ी संख्या में भक्त बाबा बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा को सुनने के लिए पहुंचे। इसी दौरान एक भक्त कथा स्थल के बाहर रखे पानी के टैंकर के ऊपर बैठा हुआ था। जिस पर कैमरा जाते ही पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की निगाहें भी उस तक पहुंच गईं। फिर क्या था पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने अपने ठेट बुंदेली अंदाज में मंच से ही कहा कि देखो जे हैं नरसिंहपुर के पगला, पानी के टैंकर में बैठे हैं उतर आओ नीचे, ठठरी बंध जा। धीरेन्द्र शास्त्री के इतना कहते ही पूरा पंडाल हंस पड़ा।
नरसिंहपुर पहुंचने के लिए आप ट्रेन व सड़क दोनों तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन जबलपुर व इटारसी के बीच का एक मुख्य स्टेशन है जहां पर अधिकांश ट्रेनों का स्टॉपेज है। आप ट्रेन के जरिए नरसिंहपुर स्टेशन पर उतरकर आराम से नवलगांव में होने वाली धीरेन्द्र शास्त्री की कथा में पहुंच सकते हैं। इसी तरह से सड़क मार्ग के जरिए भी आसानी से नरसिंहपुर पहुंचा जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Bageshwar Dham Dhirendra Shastri: धीरेंद्र शास्त्री का कथित ऑडियो वायरल, कह रहे- ‘घर से नहीं निकल पाओगी, हम कल ही ठोक देंगे…’
धीरेन्द्र शास्त्री की कथा में आने वाली लाखों लोगों की भीड़ को देखते हुए नरसिंहपुर जिला प्रशासन कथा स्थल तक पहुंचने के लिए रूट प्लान व पार्किंग व्यवस्था निर्धारित की है जो इस प्रकार है
Updated on:
11 Jun 2024 05:11 pm
Published on:
05 Jun 2024 04:39 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
