
barman bridge
नरसिंहपुर। नर्मदा के प्रसिद्ध घाट बरमान में बरमान खुर्द से बरमान कला के लिए उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कार्य तेज हो गया है। उम्मीद है कि अगले १८ माह में यह बनकर तैयार हो जाएगा जिसके बाद लोगों को इस पार से उस पार जाने में परेशानी नहीं होगी और नाव से जाने का जोखिम नहीं उठाना पड़ेगा साथ ही समय की बचत होगी। इन दिनों पुल के पाइल तैयार करने का काम चल रहा है। यह जलमग्नीय पुल होगा जो अतिवृष्टि या अधिक बाढ़ की स्थिति में पानी मेें डूब सकता है।
1099.71 लाख की लागत से तैयार होगा पुल
पुल के लिए निर्माण कार्य का भूमिपूजन १४ जनवरी २०१८ को मकरसंक्रंाति पर मेले के उदघाटन के दिन जिले के प्रभारी मंत्री रामपाल सिंह ने किया था। 1099.71 लाख की लागत से बनाए जा रहे इस पुल में कुल16 पिलर होंगे जबकि इसके स्पान १५-१५ मीटर के होंगे। पुल का भार उठाने वाले पिलर की ऊंचाई नदी के तल से ८ मीटर होगी। जयंत मलैया ने 1 मार्च 2017 को विधानसभा में इस पुल के लिए बजटीय घोषणा की थी। इससे पहले१९६४ मेंं तत्कालीन सांसद हरिविष्णु कामथ की पहल पर सतधारा पुल की सौगात 9 जून 1664 को मिली थी। जिसका उदघाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारकाप्रसाद मिश्र ने किया था। जिससे नरसिंहपुर जिले का सागर क्षेत्र से सीधा जुड़ाव हो सका था।
कैप्सूल पुल से मिलेगी निजात
बरमान में हर साल मकर संक्रांति पर करीब एक माह का मेला लगता है जिसमें लाखों लोग आते हैं। उनके लिए नदी पर हर साल कैप्सूल पुल का निर्माण किया जाता है। जिसमें हर साल शासन को लाखों रुपए खर्च करना पड़ते हैं। इस अस्थाई पुल की क्षमता कम होने के साथ ही इसमें जोखिम भी बना रहता है। जिससे चार पहिया वाहन नहीं निकाले जा सकते यह पुल बनने से काफी सुविधा होगी।
--------------------
वर्जन
पुल निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। बारिश तक इसका फाउंडेशन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। यह एक जलमग्नीय पुल है जिसे १८ माह में तैयार कर लिया जाएगा।
आरके जैन, एसडीओ ब्रिज कार्पोरेशन
-------------------
Published on:
20 Apr 2018 09:11 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
