करेली। सुआतला थाना क्षेत्र के राजमार्ग चौराहे से बीती 19 दिसंबर की रात अचानक गायब हुआ एक 40 मोटरसाइकिलों और स्कूटी से भरा हुआ कंटेनर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छिंदवाड़ा रोड पर स्थित ग्राम जैतपुर के पास एक ढाबे से बरामद कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में ग्वालियर के किला गेट थाना निवासी नरेंद्र उर्फ बिस्सू पिता रामसिंह ३४ के खिलाफ मामल दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है।