29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छिंदवाड़ा रोड के ढाबे पर मिला बाइक और स्कूटी से भरा लापता कंटेनर

 सुआतला थाना क्षेत्र के ,राजमार्ग चौराहे से, बीती १९ दिसंबर की रात अचानक गायब हुआ 

less than 1 minute read
Google source verification

image

sanjay tiwari

Dec 21, 2016

kareli

missing-container

करेली। सुआतला थाना क्षेत्र के राजमार्ग चौराहे से बीती 19 दिसंबर की रात अचानक गायब हुआ एक 40 मोटरसाइकिलों और स्कूटी से भरा हुआ कंटेनर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छिंदवाड़ा रोड पर स्थित ग्राम जैतपुर के पास एक ढाबे से बरामद कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में ग्वालियर के किला गेट थाना निवासी नरेंद्र उर्फ बिस्सू पिता रामसिंह ३४ के खिलाफ मामल दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है।

इस संबंध में सुआतला थाना प्रभारी एस एल झारिया ने बताया कि ग्वालियर के चार शहर नाका निवासी सुनील पिता नारायण परिहार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका हीरो कंपनी की 32 बाइक और 8 स्कूटी से भरा कंटेनर क्रमांक एन एल 01-Q4062 विगत 16 दिसंबर को गुडगांव मानेश्वर से विजयवाड़ा ग्वालियर के लिये निकला था। लेकिन १९ दिसंबर की रात ७.३० बजे राजमार्ग चौराहे से गायब हो गया।

इस मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के तुरंत बाद एसपी के निर्देशन में हरकत में आई पुलिस ने आस पास के सभी जिलों के नाकों पर पतासाजी करते हुए उक्त कंटेनर को आरोपी के साथ छिंदवाड़ा रोड पर स्थित ग्राम जैतपुर के पास सांई ढाबे से बरामद कर लिया है।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader