
जयपुर आराध्य गोविंद देव मंदिर में रंगोत्सव -- देखिये तस्वीरें
नरसिंहपुर. होली के उपलक्ष्य में मनोकामनेश्वर श्रीहनुमान मंदिर समिति की ओर से होली मिलन समारोह का गरिमामय आयोजन किया गया जिसमें उत्सव के महत्व सहित भजन व रसमयी कविताओं का श्रोताओं ने बखूबी आनंद लिया।मंदिर समिति प्रमुख नारायण प्रसाद साहू ने कहा कि होली दिलों को जोडऩे का पर्व है। होली बुराईयों पर अच्छाइयों की जीत का त्यौहार है। राम कृष्ण से लेकर श्रीहनुमान तक सभी ने होली खेली ह। होली खेले महावीरा , राम संग होली खेले महावीरा।ओज हास्य कवि अशोक त्रिपाठी ने सभीे को हंसाते हुये अपने काव्यपाठ से होली की छटा यूं बिखरी होली के रंग में रंगे नगर शहर और राधा के संग नाचते नटनागर घनश्याम। गीत संगीतकार एसपी तिवारी ने बृज सहित नंदगांव और बरसाने की होली का रोचक जिक्र करते हुये कहा कि होली हमें हर्ष उल्लास देती है। गोपियों की मनोदशा का चित्रण करते उन्होंने कहा,देख देख आय फुरेरी सखी री बृज में मची धुरेरी । गिरीश पटेल डा. उपेन्द्र पाठक, मनोज बाजपेयी, बीडी रूसिया, सीताराम वर्मा, महेश नेमा, पुजारी पं. मनीष गिरदोनिया ने भी होली के रोचक प्रसंग पर कविताएं प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम में हरीश साहू,ओमप्रकाश पंडया, एड.अजय साहू,ओपी राय, जेपी श्रीवास्तव बीडी रुसिया एनपी साहू, जीके पटेल मनीष गिरदोनिया सहित अनेक जन उपस्थित थे।
Published on:
13 Mar 2020 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
