19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

56 लाख रुपए की अमानतें देने वाले किसानों का किया सम्मान

अमानत संग्रहण पखवाड़ा आयोजित

less than 1 minute read
Google source verification
consumers' saving day

consumers' saving day

नरसिंहपुर . वृहत्ताकर समिति में आयोजित अमानत संग्रहण पखवाड़ा कार्यक्रम में अमानतदार कृषक बंधुओं का शाल व श्रीफल देकर सम्मान किया गया। इस दौरान करीब 56 लाख रुपये की अमानतें भी हितग्राहियों से संग्रहीत की गयीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहकारी बैंक के प्रशासक मैथिली शरण तिवारी ने कहा कि जिले में सहकारी समितियों द्वारा प्रदेश शासन की मंशानुरूप अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसका लाभ किसानों को उठाना चाहिए । वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में समितियों से जुडकऱ सहकारिता को मजबूत बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर फसल ऋण, खाद-बीज की आपूर्ति और उपार्जन जैसा महत्वपूर्ण कार्य समितियों द्वारा किया जा रहा हैं। बावजूद इसके क्षेत्र के ज्यादातर किसान समितियों के सदस्य नहीं बने हैं।
बैंक महाप्रबंधक आरसी पटले ने इस अवसर पर कहा कि किसानों के हित संवर्धन हेतु सहकारी बंैक द्वारा अपनी समितियों के माध्यम से अनेक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। बैंक में अमानतों पर अधिक ब्याज के अलावा शासन की अन्य योजनाओं का लाभ किसान प्राप्त कर सकते है। उन्होंने समितियों से कार्य व्यवहार की रूपरेखा को भी स्पष्ट किया। शाखा के समिति प्रबंधक अजय श्रीवास्तव ने उपस्थित कृषक जनों के समक्ष शून्य प्रतिशत पर फसल ऋण सहित अन्य प्रकार ऋणों को प्राप्त करने की प्रक्रिया से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन परिधि गायकवाड़ एवं आभार प्रदर्शन इंजन सिंह पटैल ने किया। इस अवसर पर बैंक मुख्यालय से मनोहर हिंगने, ध्रुव पटैल समनापुर, अशोक पटैल खुरपा, प्रभात परिहार महमदपुर, खुमान पटैल मुरलीपौड़ी, संत सिह जाट नरसिंहपुर, विनोद पटैल खुरपा, पप्पू सेन नरसिंहपुर सहित अन्य विशिष्ट अमानतदार एवं कृषक उपस्थित थे। कृषि शाखा नरसिंहपुर से संबंधित अमानतदार कृषक सहित बैंक व समितियों के कर्मचारियों की उपस्थिति रही।