
mahashivratri
नरसिंहपुर. शिवरात्रि पर महादेव पिपरिया मंदिर में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी। बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आए और उन्होंने नर्मदा नदी में स्नान कर शिवलिंग का जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया। यह इस क्षेत्र का प्रसिद्ध शिवधाम है। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भजन कीर्तन का दौर चलता रहा।
गाडरवारा। शुक्रवार को अंचल के गांव गांव में महाशिवरात्रि आस्था एवं श्रद्धा के साथ मनाई गई। जगह जगह पूजन, र्अचन, रुद्रगाभिषेक, प्रसादी वितरण एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हुए। नगर में भी शिवरात्रि को लेकर लोगों में विशेष उत्साह देखा गया। जहां शिवधाम डमरूघाटी में भगवान भोलेनाथ का दर्शन पूजन करने अपार भीड़ उमड़ी वहीं शक्कर नदी की रेत में लगे मेले में भी लोगों ने लुत्फ उठाया। रेत में मेला लगाने से पुल पर दबाव कम रहा। वहीं नगर में इस अवसर पर सुबह से ही आयोजनों का क्रम जारी रहा। इनमें बाबा महाकाल भक्त परिवार गाडरवारा द्वारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा महाकाल की शाही बारात एवं विशाल त्रिशूल यात्रा का आयोजन किया गया। जो स्थानीय पानी टंकी से प्रारंभ होकर बाबा महाकाल के पावन धाम डमरूघाटी पहुंची। शोभायात्रा में विधायक सुनीता पटैल, पूर्व नपाध्यक्ष अनीता जायसवाल, सुरेंद्र पटैल, रविशेखर जायसवाल सहित अनेकों श्रद्धालु शामिल रहे। वहीं डमरूघाटी में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। यहां प्रात:काल भगवान के रुद्राभिषेक में भी सैकड़ों लोग उपस्थित रहे थे। साथ ही सिंचाई विभाग शिवमंदिर चीचली रोड, शंकर मंदिर नर्मदा कॉलोनी, विजय कॉलोनी, शिवालय चौक समेत सभी शिवालयों में श्रद्धालु उमड़ते रहे। समीपी सांईखेड़ा, चीचली, कौडिय़ा, सालीचौका में भी शिवरात्रि आस्था से मनाई गइ
Published on:
22 Feb 2020 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
