
चैत्र रामनवमी से नए स्थान पर होंगे रामलला के दर्शन
नरसिंहपुर. मठ मंदिर सलाहकार समिति के अध्यक्ष सुबुद्धानंद महराज ने कहा केन्द्र सरकार पर भगवान श्रीराम को महापुरुष बनाने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहा कि भव्य राम मंदिर बनाने के लिए ट्रस्ट में असली राम भक्त धर्मगुरुओं तथा सनातन परंपरा के विद्वानों को दरकिनार किया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में 15 मार्च को नरसिंहपुर जिले में स्थित परमहंसी गंगा आश्रम झोतेश्वर में संत समागम का आयोजन किया जा रहा है। शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के संयोजन में मंथन के बाद आगे की रणनीति के लिए निर्णय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत पूर्व में ही स्पष्ट कर चुके हैं कि राम एक महापुरुष हैं और उनकी जन्मभूमि में उनका स्मारक बनाना है मोहन भागवत का यह वक्तव्य सरासर हिंदू धर्म लाभ व धर्मावलंबियों की श्रद्धा और आस्था पर बहुत बड़ा आघात है। उन्होंने समस्त हिंदु धर्मावलंबियों से झोंतेंश्वर में आयोजित होने वाले संत समागम कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध करते हुए कहा कि सनतान व्यवस्था और परंपरा को अक्षुण्ण बनाने रखने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और आरएसएस तथा भाजपा का डटकर विरोध करें। इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पं मैथिली शरण तिवारी,चौ चंद्रशेखर साहू,पूर्व विधायक सुनील जायसवाल मौजूद रहे।
Published on:
08 Mar 2020 10:19 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
