
dr siddharth tignath
नरसिंहपुर. सूदखोरी वजह से आत्महत्या करने को मजबूर हुए डॉ. सिद्धार्थ तिगनाथ के मामले में करीब एक माह से फरार चल रहे एक और आरोपी को कोतवाली पुलिस ने जबलपुर से गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। कोतवाली टीआई उमेश दुबे ने बताया कि मामले की जांच कर रहे एसआई जितेंद्र गढ़ेवाल, आरक्षक आशीष और पंकज ने सायबर सेल की मदद से फरार चल रहे आरोपी राहुल जैन की लोकेशन ट्रेस की तो वह जबलपुर की मिली। इसके बाद मुखबिरों को सक्रिय कर आरोपी के रहने का ठिकाना पता किया और फिर उसे जबलपुर से गिरफ्तार कर लिया। सूदखोरी और आत्महत्या कांड में अभी तक पुलिस पांच आरोपियों सुनील जाट, अजय उर्फ पप्पू जाट, भग्गी उर्फ भागचंद यादव, धर्मेंद्र जाट और राहुल जैन को जेल भेज चुकी है जबकि दो आरोपी आशीष नेमा और सौरभ रिछारिया अभी भी फरार चल रहे हैं। पुलिस के लिए ये दोनों ही मोस्ट वांटेड हैं। गौरतलब है कि 22 अप्रेल को डॉ. सिद्धार्थ तिगनाथ ने सूदखोरों की प्रताडऩा से त्रस्त होकर करेली रोड स्थित टट्टा पुल के पास ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी। मामले की जांच में पुलिस को उनके घर से एक डायरी मिली थी, जिसमें आत्महत्या का कारण सूदखोरों की प्रताडऩा बताते हुए डायरी में 20 से अधिक सूदखोरों के नाम लिखे थे। डायरी के मुताबिक इस संगठित गिरोह के लोग उनसे 5 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली कर चुके थे।
Published on:
30 May 2021 08:25 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
