29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रकृति प्रेमियों को अपनी ओर खींच लेती है दूधी नदी

दूधी नदी मेहरागांव क्षेत्र से होकर जाती है और इस पूरे क्षेत्र को यह नदी काफी उर्वरा शक्ति प्रदान करती है। इसके पूरे रास्ते में कई खूबसूरत प्राकृतिक दृश्य देखने को मिलते हैं

less than 1 minute read
Google source verification
2401nsp17.jpg

dudhi river

नरसिंहपुर. दूधी नदी मेहरागांव क्षेत्र से होकर जाती है और इस पूरे क्षेत्र को यह नदी काफी उर्वरा शक्ति प्रदान करती है। इसके पूरे रास्ते में कई खूबसूरत प्राकृतिक दृश्य देखने को मिलते हैं । कल कल करता पानी कहीं अठखेलियां करता है तो कहीं चट्टानों को चीरते हुए काफी ऊंचाई से नीचे गिर कर मनोरम दृश्य पैदा करता है । इसके किनारों पर कहीं रेत नजर आती है तो पानी की धार दूध की नदी का दृश्य पैदा करती है जैसा कि इसका नाम है दूधी नदी । गाडरवारा बारहा बड़ा से अंदर जंगल में जाने पर इसके कई खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं। प्रकृति प्रेमी इन दृश्यों को देखने के लिए यहां पहुंचते हैं और फोटोग्राफी का भी आनंद लेते हैं । शाम के समय सूर्यास्त के प्रतिबिंब को नदी के बीच में देखा जा सकता है । प्रकृति प्रेमी इन दृश्यों को कैमरे में कैद करना नहीं भूलते।
सोशल वैल्यू जरूरतमंदों को प्रदान किए कंबल
नरसिंहपुर. ठंड से ठिठुरते गरीब व असहायों के बीच पार्षद एवं समाजसेवी अस्सु नेमा ने अपनी मां कुसुम बाई की छठवीं पुण्यतिथि पर कम्बलों का वितरण किया । नगर के स्टेशन क्षेत्र सहित मेन रोड , बाहरी सडक़, गांधी चौक, खेरी नाका सहित नगर के पुराने नये यात्री बस स्टेंड स्थित इलाकों में पार्षद अस्सु नेमा , संदीप मुदलियार , संदीप दुबे , धीरज कोठारी व उनके सहयोगियों ने घूम घूमकर पात्र गरीब-असहाय व जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया। नगर के स्टेशन क्षेत्र सहित मेन रोड , बाहरी सडक़, गांधी चौक, खेरी नाका सहित नगर के पुराने नये यात्री बस स्टेंड स्थित इलाकों में पार्षद अस्सु नेमा , संदीप मुदलियार , संदीप दुबे , धीरज कोठारी व उनके सहयोगियों ने घूम घूमकर पात्र गरीब-असहाय व जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया।