
dudhi river
नरसिंहपुर. दूधी नदी मेहरागांव क्षेत्र से होकर जाती है और इस पूरे क्षेत्र को यह नदी काफी उर्वरा शक्ति प्रदान करती है। इसके पूरे रास्ते में कई खूबसूरत प्राकृतिक दृश्य देखने को मिलते हैं । कल कल करता पानी कहीं अठखेलियां करता है तो कहीं चट्टानों को चीरते हुए काफी ऊंचाई से नीचे गिर कर मनोरम दृश्य पैदा करता है । इसके किनारों पर कहीं रेत नजर आती है तो पानी की धार दूध की नदी का दृश्य पैदा करती है जैसा कि इसका नाम है दूधी नदी । गाडरवारा बारहा बड़ा से अंदर जंगल में जाने पर इसके कई खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं। प्रकृति प्रेमी इन दृश्यों को देखने के लिए यहां पहुंचते हैं और फोटोग्राफी का भी आनंद लेते हैं । शाम के समय सूर्यास्त के प्रतिबिंब को नदी के बीच में देखा जा सकता है । प्रकृति प्रेमी इन दृश्यों को कैमरे में कैद करना नहीं भूलते।
सोशल वैल्यू जरूरतमंदों को प्रदान किए कंबल
नरसिंहपुर. ठंड से ठिठुरते गरीब व असहायों के बीच पार्षद एवं समाजसेवी अस्सु नेमा ने अपनी मां कुसुम बाई की छठवीं पुण्यतिथि पर कम्बलों का वितरण किया । नगर के स्टेशन क्षेत्र सहित मेन रोड , बाहरी सडक़, गांधी चौक, खेरी नाका सहित नगर के पुराने नये यात्री बस स्टेंड स्थित इलाकों में पार्षद अस्सु नेमा , संदीप मुदलियार , संदीप दुबे , धीरज कोठारी व उनके सहयोगियों ने घूम घूमकर पात्र गरीब-असहाय व जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया। नगर के स्टेशन क्षेत्र सहित मेन रोड , बाहरी सडक़, गांधी चौक, खेरी नाका सहित नगर के पुराने नये यात्री बस स्टेंड स्थित इलाकों में पार्षद अस्सु नेमा , संदीप मुदलियार , संदीप दुबे , धीरज कोठारी व उनके सहयोगियों ने घूम घूमकर पात्र गरीब-असहाय व जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया।
Published on:
23 Dec 2021 09:50 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
