8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सात दिवस में कराएं वाहनों के डीजल पेट्रोल का भुगतान

विधानसभा सामान्य चुनाव 2018 एवं लोकसभा सामान्य चुनाव 2019 के चुनावों में बड़े पैमाने पर वाहनों तथा पेट्रोल डीजल का उपयोग किया गया था।

2 min read
Google source verification
petrol pump strike

petrol pump

नरसिंहपुर. विधानसभा सामान्य चुनाव 2018 एवं लोकसभा सामान्य चुनाव 2019 के चुनावों में बड़े पैमाने पर वाहनों तथा पेट्रोल डीजल का उपयोग किया गया था।अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा समय समय पर चुनाव में लगाये गये वाहनों तथा पेट्रोल पम्प मालिकों द्वारा प्रदाय डीजल आदि का भुगतान किया गया है, फिर भी जिन पेट्रोल पंप संचालकों एवं वाहन मालिकों द्वारा चुनाव में लगाये गये वाहनों का एवं डीजल आदि का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है वे संचालक जिला निर्वाचन कार्यालय से भुगतान संबंधी कार्रवाई सात दिवस के भीतर अनिवार्य रूप से करा लें।
आरसीएच पोर्टल में कम प्रविष्टि करने पर 10 एएनएम की रोकी वेतन
नरसिंहपुर. आरसीएच पोर्टल में गर्भवती माता एवं बच्चों को प्रदाय की जाने वाली प्रविष्टि में 50 प्रतिशत से कम कार्य करने वाली चांवरपाठा ब्लाक की उप स्वास्थ्य केन्द्रों में पदस्थ 10 एएनएम का वेतन शत प्रतिशत कार्य पूर्ण होने रोकने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर दीपक सक्सेना के अनुमोदन पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने रोकने संबंधी आदेश जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि 6 फरवरी को जिला पंचायत के सभाकक्ष में मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश व कलेक्टर की अध्यक्षता में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गई थी। समीक्षा के दौरान एएनएम द्वारा आरसीएच पोर्टल में गर्भवती माता एवं बच्चों को प्रदाय की जाने वाली प्रविष्टि की उपलब्धि कम पाई गई।
जारी आदेश के अनुसार ब्लाक चांवरपाठा के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र तेंदूखेड़ा एएनएम मीना साहू, सिहोरा एएनएम प्रेमवती मटटू, लिलवानी एएनएम सुमन कुर्मी, बिल्थारी एएनएम ममता किरार, इमझिरा एएनएम पूना सेन, सडूमर एएनएम वनीता सोनी, भौरझिर एएनएम पार्वती केवट, गरहा एएनएम मनीषा चौरसिया, रम्पुरा एएनएम सरिता धुर्वे, ग्वारी एएनएम सविता प्रधान के वेतन रोके गए हैं।
जनगणना संबंधी दो दिवसीय प्रशिक्षण 13 एवं 14 को
नरसिंहपुर. जनगणना 2021 का कार्य दो चरणों में किया जाना है। जनगणना संबंधी कार्यों को समय सीमा में कराने हेतु राज्य शासन के अधिकारियों को विभिन्न स्तरों पर प्रशिक्षण दिया जाना हैै। इस अनुक्रम में प्रथम चरण मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना तथा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अद्यतन करने के लिए 13 से 14 फरवरी तक दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रात: 10.30 बजे से सायं 5 बजे तक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दिया जाएगा। कलेक्टर एवं प्रमुख जनगणना अधिकारी दीपक सक्सेना ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उक्त दो दिवसीय प्रशिक्षण में संबंधित अधिकारी गणना लिपिक सहित उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उक्त प्रशिक्षण में किसी भी अधिकारी का प्रतिनिधि मान्य नहीं होगा।
जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक 13 फरवरी को
नरसिंहपुर. जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकारी समिति की बैठक 13 फरवरी को सायं 4.30 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। निदेशक आरसेटी सीएस तिवारी ने बताया कि बैठक में विगत बैठक की कार्रवाई, प्रगति रिपोर्ट वर्ष 2019- 20 जनवरी 2020 तक की जानकारी, 2 सक्सेस स्टोरी प्रतिमाह, एनआरएलएम द्वारा भुगतान, पीएचईजीपी द्वारा भुगतान, ऐपिंडिक्स की समीक्षा की जायेगी।