15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉक डाउन के बीच फंसे कैदियों को दिया सेंट्रल जेल में मार्गदर्शन

लॉक डाउन के बीच जेलों में बंद कैदियों को अपने वकील से संपर्क करने अदालत में अपनी जमानत और अन्य कार्यों के लिए आवेदन करने का मौका नहीं मिल पा रहा है। इन हालातों में उन्हें सेंट्रल जेल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उच्च न्यायालय के अधिवक्ता ने उचित कानूनी मार्गदर्शन दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
1801nsp2.jpg

narsinghpur

नरसिंहपुर. लॉक डाउन के बीच जेलों में बंद कैदियों को अपने वकील से संपर्क करने अदालत में अपनी जमानत और अन्य कार्यों के लिए आवेदन करने का मौका नहीं मिल पा रहा है। इन हालातों में उन्हें सेंट्रल जेल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उच्च न्यायालय के अधिवक्ता ने उचित कानूनी मार्गदर्शन दिया। अधिवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने बंदियों से बात की और बताया कि लॉक डाउन की परिस्थिति में विचाराधीन कैदी किस प्रकार अपने प्रकरणों के लिए तैयारी करें । साथ ही जेल प्रशासन को किस प्रकार वकीलों तक बंदियों के आवश्यक दस्तावेज भेजने हैं उस पर भी सुझाव दिये । वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में 60 बंदियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शािमल किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक शेफाली तिवारी सहित उनका समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

जिले की 6 सीमाओं में 9 चैक प्वाइंट से जिले में आये 7669 व्यक्ति

नरसिंहपुर. टोटल लॉक डाउन के दौरान जिले की 6 सीमाओं पर 9 चैक प्वाइंट स्थापित किये गये । इन 9 चैक प्वाइंट पर 16 मई तक की स्थिति में जिले में कुल 7669 व्यक्ति दाखिल हुये हैं। जानकारी के अनुसार 16 मई तक की स्थिति में नरसिंहपुर जबलपुर मार्ग पर झांसीघाट से 257 व भडऱी से 181, नरसिंहपुर छिंदवाड़ा मार्ग पर लालपुल व जैतपुर से 102, नरसिंहपुर सिवनी मार्ग पर खापा मुंगवानी से 120 व कुण्डा गोटेगांव से 22, नरसिंहपुर होशंगाबाद मार्ग पर पनागर गाडरवारा से 3048, नरसिंहपुर. रायसेन मार्ग पर झिकौली घाट, सांईखेड़ा से 593 व मदनपुर तेंदूखेड़ा से 1388 और नरसिंहपुर सागर मार्ग पर तीतरपानी से 1958 व्यक्ति जिले में आये हैं। इन व्यक्तियों को होम व संस्थागत कोरंटाईन में रखा गया है। कोरंटाइन की स्थिति में अब तक 5149 व्यक्तियों को रखा गया है। होम कोरंटाइन में 3138 और संस्थागत कोरंटाइन में 2011 व्यक्ति रखे गये हैं।