
Ignoring the safety standards in road construction continuing on the highway
हाइवे पर जारी सड़क निर्माण में सुरक्षा मानकों की हो रही अनदेखी
निर्माणाधीन जगहों पर संकेतक न होने से हो रहे जानलेवा हादसे
तेंदूखेड़ा- एनएच 12 जबलपुर भोपाल हाइवे का फोरलेन निर्माण में सुरक्षा नियमों की अनदेखी के कारण आये दिन गंभीर हादसे हो रहे हैं। इस हाइवे पर जहां निर्माण कार्य चल रहे है वहां किसी प्रकार के विचलन मार्ग या सूचना देने के लिए किसी प्रकार से संकेतक नही लगाये गये हैं। ज्ञात हो सड़कों पर पुलों के समीप जहां तहां मिट्टी डालकर मार्ग बंद कर दिया गया हैं। वहीं कई जगहों पर सड़क खुदाई के उपरांत बाजू से केवल मिट्टी भरकर बोरियां रख दी गई है। इन बोरियों पर ना तो कोई कहीं रेडियम लगा है और ना ही दिशा निर्देश ***** लगाए गए हैं। अंधेरे एवं सामने से आने वाले भारी वाहनों के प्रकाश की चकाचौंध में छोटे वाहन चालक असंतुलित इनमें फं सकर गिरकर जख्मी हो रहे हैं। पुल निर्माण के चलते बड़ी बड़ी राडें निकली पड़ी हुई है। लेकिन बाजू से कोई उचित सुरक्षा सूचना की व्यवस्था नहीं की गई है। जिस कारण से वाहन चालक गिरकर बुरी तरह जख्मी हो रहे हैं। हाल ही खमरिया के समीप धूपखेड़ा का युवक गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया है। जो वर्तमान में जीवन और मृत्यु के बीच जबलपुर में संघर्ष कर रहा है। मालूम हो सुरक्षा की अनदेखी के चलते इसी मार्ग पर पिछले दिनों हुई एक गंभीर दुर्घटना में तीन लोगों की असमय ही मौत हो चुकी है। इस दुघटना के बाद जो डायवर्टेड सड़क मार्ग बनाया गया है यदि समय में पूर्व ही बन जाता तो निश्चित ही इस दुघर्टना को टाला जा सकता था। घटना घटित होने के बाद ही आनन फ ानन स्थिति में यह मार्ग प्रारंभ किया गया।
बिना अनुमति खोदी जा रही मुरम और मिट्टी
ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का कहना है कि संबंधित निर्माण एजेंसी द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों के अंतर्गत बगैर किसी अनुमति सूचना के जहां तहां की शासकीय खदानों पहाडिय़ों एवं टीलों और खेतों से मिट्टी मुरम खोदकर ला रहे है। कहीं ना कहीं राजस्व की आय में बट्टा लगाया जा रहा है। लेकिन संबंधित विभाग द्वारा इसकी लगातार अनदेखी की जा रही है। जिससे राजस्व को क्षति पहुंच रही है।
इनका कहना है-
सड़कों पर सुरक्षा होना जरूरी है। निर्माण एजेंसी को मापदंड निर्धारित किये गये है उन्हें ध्यान में रखते हुये जगह-जगह संकेतक भी लगाए जाने चाहिए। सुरक्षा के लिए जो सुरक्षाकर्मी सड़कों पर सुरक्षा के नाम पर जांच करते हैं उन्हें नियमानुसार कार्रवाई करना चाहिए।
ओमप्रकाश पटेल,तेंदूखेड़ा
प्रतिदिन घटित हो रही दुघर्टनायें निश्चित ही चिंता का विषय है। इनकी रोकथाम की दिशा में आवश्यक पहल आवश्यक है। जहां तक सवाल निर्माण ऐजेंसियों के द्वारा मुख्य सड़क मार्गों पर सुरक्षा की दिशा में यदि कोई व्यवस्था नहीं की गई है तो मैं उन्हें तत्काल निर्देशित करता हूं। निर्माणाधीन जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये जायेगें।
आरएस राजपूत ,एस.डी.एम. तेंदूखेड़ा
Published on:
10 Feb 2019 06:15 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
