
gareeb
नरसिंहपुर। राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग मध्यप्रदेश के अध्यक्ष बालेन्दु शुक्ल ने निर्धन वर्ग के कल्याण के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कल्याणकारी योजनाओं का जिले में प्रभावी क्रियान्वयन हो। निर्धन वर्ग के पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जहां सामान्य निर्धन वर्ग के कल्याण के विषय में सोचा गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने सामान्य निर्धन वर्ग के छात्र छात्राओं के लिये आय सीमा 54 हजार बढ़ा कर एक लाख रूपये वार्षिक कर दी है।
बैठक में सामान्य निर्धन वर्ग के विद्यार्थियों के लिए संचालित छात्रवृत्ति योजना, स्वामी विवेकानन्द प्री . मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, स्वामी विवेकानन्द पोस्ट मैट्रिक ग्रामीण छात्रवृत्ति योजना, सुदामा शिष्यवृत्ति योजना, वीरांगना लक्ष्मीबाई साईकिल वितरण योजना, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना, सांदीपनी संस्कृत भाषा प्रचार योजना, आचार्य विद्यासागर गौसंवर्धन योजना, मां सरस्वती उच्च शिक्षा ऋण गारंटी योजना, निशुल्क पाठ्यपुस्तकें वितरण योजना, व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में विक्रमादित्य निशुल्क शिक्षा योजना की समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने आयोग अध्यक्ष को अवगत कराया कि निर्धन वर्ग के लिए संचालित सामान्य निर्धन वर्ग छात्रवृत्ति, सुदामा प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति, सुदामा पोस्ट मैट्रिक प्रावीण्य छात्रवृत्ति व सुदामा शिष्यवृत्ति योजना के अंतर्गत वर्ष 2015-१6 में 6 हजार 253 छात्र छात्राओं को 20 लाख 31 हजार 150 रूपये, 2016-17 में 5 हजार 965 विद्यार्थियों को 19 लाख 300 रूपये और वर्ष 2017-18 में 5 हजार 965 विद्यार्थियों को 19 लाख 300 रूपये की राशि वितरित की गई है। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना में गत 3 वर्षोंं में 32 विद्यार्थियों को एक लाख 60 हजार रूपये की राशि दी गई है।
उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ. शिव ने बताया कि आचार्य विद्यासागर गौसंवर्धन योजना के अंतर्गत जिले में वर्ष 2016-17 में 17 हितग्राहियों को और वर्ष 2017-18 में 51 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया। चालू वित्तीय वर्ष में 17 हितग्राहियों को लाभांवित किया जा चुका है। विक्रमादित्य निशुल्क शिक्षा योजना के अंतर्गत विगत तीन वर्ष में 22 विद्यार्थियों को एक लाख 65 हजार रूपये की राशि दी गई।
आयोग अध्यक्ष शुक्ल ने आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना का ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष प्रचार किये जाने और महिलाओं को इस योजना में जोडऩे के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि खेती के साथ पशु पालन से किसानों के परिवार की आय दोगुना करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने सामान्य निर्धन वर्ग के युवाओं को मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना समेत विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं में लाभांवित करने के लिए कहा। बैठक में विभिन्न योजनाओं में लाभांवित हितग्राहियों से भी चर्चा की गई और आयोग अध्यक्ष ने पूछा कि योजना का लाभ लेने में कोई कठिनाई तो नहीं आई। आयोग अध्यक्ष ने सामान्य वर्ग के सम्मानित नागरिकों के साथ चर्चा की और सुझाव प्राप्त किये।
बैठक में जिला पंचायात के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार, डॉ. अनन्त दुब, मैथिलीशरण तिवारी, एसडीएम महेश कुमार बमनहा, प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय, जिला शिक्षा अधिकारी, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Published on:
02 Jul 2018 10:13 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
