
Kajalion festival celebrated between social harmony
सामाजिक समरसता के बीच मनाया कजलियंा पर्व
रेवा महिला मंडल का आयोजन
फोटो-१४ हर्रई माता मंदिर में मौजूद मंडल की सदस्य
करेली। प्रेम सदभावना, आपसी भाईचारे, सामाजिक समरसरता के प्रतीक पर्व कजलियां के उपलक्ष्य में नगर के रेवाश्री महिला मंडल द्वारा बुधवार को हर्रई माता मंदिर परिसर में कजलियां मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी सदस्यों ने सर्वप्रथम सिद्धादात्री हरई माता का पूजन-अर्चन कर उन्होंने कजलियां अर्पित की। तत्पश्चात मंडल के सभी सदस्यों ने आपस में कजलियां लेकर गले मिली और एक-दूसरे के प्रति ऐसा ही सदाचार बना रहे, इसका प्रण लिया। वहीं मंडल अध्यक्ष सुषमा वर्मा ने बताया कि हिन्दू त्यौहारों में कजलियां पर्व शांति व सामाजिक सदभाव का प्रतीक है। इसे रक्षाबंधन के दूसरे दिन से कृष्ण जन्माष्टमीं तक मनाया जाता है। इसमें नाग पंचमी के दूसरे दिन खेतों से लाई गई मिट्टी को बर्तनों में भरकर उसमें गेहूं बो दिये जाते हैं और उन गेंहू के बीजों में रक्षाबंधन के दिन तक गोबर की खाद् और पानी दिया जाता है और देखभाल की जाती है, जब ये गेंहू के छोटे-छोटे पौधे उग आते हैं तो इससे यह अनुमान लगाया जाता है कि इस बार फ सल कैसी होगी, गेंहू के इन छोटे-छोटे पौधों को कजलियां कहते हैं। मिलन समारोह के समापन के बाद मंडल के सदस्यों द्वारा हर्रई माता परिसर में पूर्व में रोपे गये पौधों का निरीक्षण भी किया और परिसर में चल रहे जीर्णोद्धार कार्य की भी सराहना की, और इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागी बनने की बात कही। इस मौके पर मंडल के सभी सदस्य मौजूद रहे। मिलन समारोह के समापन के बाद मंडल के सदस्यों द्वारा हर्रई माता परिसर में पूर्व में रोपे गये पौधों का निरीक्षण भी किया और परिसर में चल रहे जीर्णोद्धार कार्य की भी सराहना की, और इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागी बनने की बात कही। इस मौके पर मंडल के सभी सदस्य मौजूद रहे।
Published on:
29 Aug 2018 07:23 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
