15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नरसिंहपुर और हाथरस रेपकांड पर जमकर बरसे MP के पूर्व CM, शिवराज और योगी आदित्यनाथ को लिया आड़े हाथ

-5 अक्टूबर को कांग्रेस का मौन प्रदर्शन

2 min read
Google source verification
पूर्व सीएम कमलनाथ

पूर्व सीएम कमलनाथ

नरसिंहपुर. जिले की दलित महिला संग गैंगरेप के बाद पुलिस का रिपोर्ट दर्ज न करना और पीड़ित के खुदकुशी के मामले ने राजनीतिक मोड़ ले लिया है। इस मुद्दे पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा जोर शोर से 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का नारा देती है। दूसरी ओर भाजपा शासित राज्यों में ही आज बेटियां सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं। इसके विरोध में कांग्रेस 5 अक्टूबर को प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों पर गांधी और अंबेडकर की प्रतिमा के सामने पार्टी कार्यकर्ता मौन प्रदर्शन करेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘यूपी के हाथरस की घटना हो या मध्यप्रदेश के खरगोन, सतना, जबलपुर और अब नरसिंहपुर की घटना। प्रदेश में बहन-बेटियां सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं। देश-प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की चीज ही नहीं रह गई है। हमारी बहन- बेटियां ना घर, ना बाहर, ना दिन ना रात, कहीं भी, कभी भी सुरक्षित नहीं है।

कमलनाथ ने नरसिंहपुर की घटना का जिक्र करते हुए कि दुष्कर्म पीड़ित की तीन दिन तक पुलिस ने एफआईआर नहीं लिखी, जिससे उसने आत्महत्या कर ली। शर्म आती है, वो जिम्मेदार जो विपक्ष में रहते हर छोटी-छोटी घटना पर जमकर विरोध प्रदर्शन करते थे, धरना देते थे, जोशीले भाषण देते रहे, मासूम बच्चियों को धरने पर साथ में बिठाकर विरोध प्रदर्शन करते रहे, आज वो सभी चुप्पी साधे हैं। कहीं नजर नहीं आ रहे। आज सरकार में आने के बाद वही लोग बहन- बेटियों की सुरक्षा को लेकर कोई कदम नहीं उठा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिल रहा है। थानों में उनकी सुनवाई तक नहीं हो रही है। उनकी रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की जा रही है। उल्टे उन्हें ही प्रताड़ित किया जा रहा है। शिवराज सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं।

हालांकि शिवराज सरकार ने नरसिंहपुर में प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई करते हुए एएसपी, एसडीओपी और चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है। एसपी अजय सिंह से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही दुष्कर्म के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

कमलनाथ ने कहा कि इन घटनाओं के विरोध में कांग्रेस 5 अक्टूबर को आंदोलन करेगी। मध्य प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर गांधी प्रतिमा और बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा के सामने मौन धरना दिया जाएगा, ताकि गहरी नींद में सोयी शिवराज और योगी सरकार को जाग सके। यह मौन प्रदर्शन बहन-बेटियों की सुरक्षा की मांग के लिए होगा।