20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले में 6 लाख से अधिक लोगों ने नहीं लगवाए कोरोनारोधी बूस्टर डोज

स्वास्थ्य विभाग ने 7 हजार डोज मांगी, मिलीं मात्र 700

2 min read
Google source verification
जिले में 6 लाख से अधिक लोगों ने नहीं लगवाए कोरोनारोधी बूस्टर डोज

जिले में 6 लाख से अधिक लोगों ने नहीं लगवाए कोरोनारोधी बूस्टर डोज

नरसिंहपुर. कोविड-19 के नए वेरिएंट की सक्रियता के बाद प्रिकॉशन डोज की मांग एक बार फिर बढ़ गई है। लेकिन जिले में वैक्सीन की कम मात्रा ही उपलब्ध है। आंकड़ों में देखा जाए तो जिले में 815854 के द्वितीय टीके लगवा चुके नागरिकों में लगभग 6 लाख से अधिक लोगों ने बूस्टर डोज का टीका नहीं लगवाया है। हालांकि कुछ समय पहले जब सरकार 75 दिनों के भीतर शासकीय सेंटरों पर टीका लगाने की अपील कर रही थी तब लोग डोज लगवाना नहीं चाह रहे थे। क्योंकि दो डोज ले चुके नागरिक यह मान रहे थे कि अब कोविड की नई लहर नहीं आएगी। लेकिन अब फिर से लोगों में वैक्सीन के लिए रुझान बढऩे लगा है। जिसे देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग ने शासन से 7 हजार अलग अलग कंपनियों की वैक्सीन की मांग की है, जिसमें विभाग को मात्र 7 सौ टीके उपलब्ध कराए गए हैं।
15 हजार टीके हुए थे वापस
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि जिले में शुरूआती कोविड काल के दौरान लोगों में टीकाकरण के प्रति उत्साह रहा, जहां 869711 के लक्ष्य में प्रथम डोज 824101 लोगों ने टीके लगवाए, वहीं दूसरा डोज भी 824101 में से 815854 लोगों ने लगवाया। लेकिन दूसरी लहर के अल्प समयावधि के उपरांत लोगों ने प्रिकॉशन डोज से दूरी बना ली। हालात यह बने कि 815854 नागरिकों में 185688 ने प्रिकॉशन डोज लगवाए, जिसके कारण अब भी 6 लाख 30 हजार 166 नागरिक प्रिकॉशन डोज से वंचित हैं। लोगों के टीका नहीं लगवाने और दवा के खराब होने की आशंकाओं के चलते पूर्व में 15 हजार वैक्सीन डोज को अन्य जिलों में भेजा गया। जिसमें जबलपुर में 5 हजार तो छिंदवाड़ा में 10 डोज भेजे गए थे। पुन: शासन से को वैक्सीन की 1 हजार, कोवि शील्ड की 3 हजार और कॉर्बिवेक्स की 3 हजार खुराक मांगी थी। जिसमें को वैक्सीन की 700 डोज उपलब्ध हुई है।
कोविशील्ड की अधिक जरूरत
जिला टीकाकरण अधिकारी के अनुसार कोविड वैक्सीनशन में 3 तरह की वैक्सीन कोविशील्ड, को-वैक्सीन और कॉर्बिवेक्स के टीके लगाएगए थे। कोविशील्ड और को-वैक्सीन 18 से अधिक आयु के लोगों को दी गई। जबकि कॉर्बिवेक्स 12 से 14 साल के बच्चों को लगाया गया था। प्रोटोकॉल के हिसाब से तीनों डोज एक तरह की ही दी जानी है।
द्वितीय डोज के बाद प्रिकॉशन डोज को लोगों ने नजरअंदाज किया। जिसके कारण अधिकांश लोग इससे वंचित हंै। हमने हाल के दिनों में 7 हजार की मांग की थी, जिसमें फिलहाल 700 मिले हैं। 5 जनवरी को जबलपुर संभाग को मिलने वाले दवाइयों के स्टॉक में नरसिंहपुर जिले को भी अधिक मात्रा में डोज मिलेंगे ऐसी संभावना है।
डॉ. विनय ठाकुर, जिला टीकाकरण अधिकारी नरसिंहपुर