14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनीष शुक्ला के सूफी गायन ने बांधा समा मंत्र मुग्ध हुए श्रोता रात एक बजे तक डटे रहे

नगर गौरव दिवस नरसिंह महोत्सव में गुरुवार की रात आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सूफी सिंगर मनीष शुक्ला के गायन ने धूम मचा दी।

2 min read
Google source verification
1401nsp10_1.jpg

sufi singer manish shukla

नरसिंहपुर. नगर गौरव दिवस नरसिंह महोत्सव में गुरुवार की रात आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सूफी सिंगर मनीष शुक्ला के गायन ने धूम मचा दी। श्रोता मंत्र मुग्ध होकर रात एक बजे तक सूफी संगीत के सागर में गोते लगाते रहे। कार्यक्रम में कई कलाकारों ने प्रस्तुतियां दीं पर जब देश विदेश में प्रसिद्ध गाडरवारा के रहने वाले सूफी गायक मनीष शुक्ला ने अपनी प्रस्तुति दी तो रात संगीत के आंचल में सिमट गई और श्रोता संगीत में डूब गए। कबीर, ओशो, रहीम के दर्शन में पगे अध्यात्म और गीत संगीत के स्वरों ने श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। संगीत रसिक और संगीत मर्मज्ञ श्रोताओं ने उनके गायन को सराहा और कार्यक्रम स्थल करतल ध्वनि से गूंज उठा। दूसरी ओर बाहर से आये कलाकारों ने अपनी घटिया प्रस्तुतियों से बेहद निराश किया। मुंबई से आये एक हास्य कलाकार की स्तरहीन प्रस्तुति को लेकर स्थानीय दर्शकों का गुस्सा भी देखने को मिला। दर्शक सड़े टमाटर फेंकने के लिए उद्यत हुए पर मीडिया ने समझाया कि यह नगर गौरव कार्यक्रम है अत: धैर्य रखें ,जिसके बाद दर्शक मान गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम को अंतिम रूप देने वालों पर भी सवाल उठे। आइएएस अधिकारी जिला पंचायत के सीईओ डॉ. सौरभ संजय सोनवणे ने भी उनके साथ अपनी मधुर आवाज में गजल पेश की जिसे जमकर सराहा गया। कलापथक दल के खोजपति यादव एवं माधव शेन्द्रे , दिव्यांग बच्चों आयुष कतिया, फरहान खान, राजा राम एवं रोहित ठाकुर ने अपने गीतों की सुरीली प्रस्तुति दी। सम्पदा शर्मा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कृपाली संस्थान ने कथक तराना प्रस्तुत किया। अन्य कलाकारों ने घूमर नृत्य, पंजाबी नृत्य और गु्रप डांस की प्रस्तुतियां दी। सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने नर्मदा गीत गायन एवं नृत्य किया। कृपाली संस्थान ने बहुत ही सुंदर दुर्गा स्तुति प्रस्तुत की। शासकीय श्याम सुंदर नारायण मुशरान महिला महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बधाई नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी।