7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अचानक मंच पर बिगड़ा सीएम मोहन यादव का संतुलन, लोगों ने संभाला

MP News: मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम डॉ मोहन यादव का अचानक मंच पर संतुलन बिगड़ गया।

less than 1 minute read
Google source verification
mohan yadav

गाडरवारा में मंच पर बिगड़ा सीएण डॉ मोहन यादव का संतुलन। फोटो- पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा से बड़ी खबर सामने आई है। जहां सीएम डॉ मोहन यादव मंच पर एक दिव्यांग बच्ची से बात रहे थे। अचानक बात करते-करते कुर्सी पर बैठते वक्त उनका बैलेंस बिगड़ गया और वह गिर पड़े। जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें संभाल लिया।

दरअसल, सीएम डॉ मोहन यादव ने सोमवार को गाडरवारा में कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने 80 करोड़ 46 लाख रुपए की 135 परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।

भय बिन होय न प्रीति- सीएम मोहन यादव


सीएम डॉ मोहन यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भय बिन होय न प्रीति। भय के बिना दोस्ती नहीं हो सकती। समर्थ होना चाहिए। देश जागरूक होना चाहिए। देश के अंदर असुरक्षा के लिए पर्याप्त प्रबंधन होना चाहिए। सोने की चिड़िया तो हजारों साल से देश था, लेकिन सोने की चिड़िया से काम नहीं चलता। अब मोदी जी देश को सोने का बाज बना रहे हैं। दुश्मन को पकड़कर लाने के लिए। आगे उन्होंने मोदी ने न केवल देश का स्वरूप बदला है, बल्कि भारत को वैश्विक मंच पर सम्मान दिलाया है।