16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धार्मिक उपयोग के अभाव में निर्रथक है धन

धार्मिक उपयोग के अभाव में निर्रथक है धन

2 min read
Google source verification
n the absence of religious usage, there is no money in vain

n the absence of religious usage, there is no money in vain

धार्मिक उपयोग के अभाव में निर्रथक है धन
सुआतला में प्रवचन कार्यक्रम
फ ोटो-७,८ प्रवचन कार्यक्रम में मौजूद श्रद्धालु और कथा व्यास
नरसिंहपुर/करेली- ऐसा धन किस काम का जो धर्म के काम न आ सके। वह मनुष्य,मनुष्य नही जिसमें मानवता न हो,यदि भगवान ने हमें मनुष्यत्व प्रदान किया है तो हमे मानवता के काम आना चाहिए। तदाशय के प्रवचन राजमार्ग चौराहेे के समीपी ग्राम सुआतला में चल रहे कथा प्रवचन श्रृंखला के दौरान कथा व्यास अन्नपूर्णा देवी ने व्यक्त किये। उन्होने अपने दो दिवसीय प्रवचनों के दौरान गुरूवार को परमात्मा की भक्ति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिसके मन मे ईश्वर के प्रति सच्चा प्रेम हो, उससे भगवान कभी दूर नही होता। वहीं प्रवचनों में कथा व्यास पंडित अभिमन्यु कृष्ण वृन्दावन ने भी धर्म के महत्व और संस्कार एवं मानवता के महत्व पर प्रकाश डाला।


२51 कन्या पूजन का कार्यक्रम 21 को
करेली। सनातन धर्म व परंपरा के अनुसार देवी मां भगवती के कन्या स्वरूप के पूजन, अर्चन व वंदन के क्रम में आगामी 21 अक्टूबर को क्लासिक एनवायरमेंट एंड सोशल सोसायटी,क्लासिक क्लब के तत्वाधान में चतुर्थ वर्ष में वैभवपूर्ण 251 कन्या पूजन का कार्यक्रम 21 अक्टूबर दिन रविवार को दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक अग्रवाल समाज सभागार में किया जा रहा है। इस पावन कार्यक्रम में संस्था द्वारा देवी स्वरूपा कन्याओं को वस्त्र धन.धान्य सहित अन्य उपहार सामग्री भेंट की जाएगी। कार्यक्रम में नगर की अग्रणी धार्मिक संस्था सखी मिलन ग्रुप को सम्मानित किया जाएगा।

क्षतिग्रस्त हो रहे मुक्तिधाम के शेड
फोटो- ६ मुक्तिधाम में लगे शेड
नरसिंहपुर/करेली- समीपस्थ ग्राम इमलिया कल्याणपुर में श्मशान घाट का टीन शेड समुचित देख रेख के अभाव में क्षतिग्रस्त होने लगा हैं। यहां के रहवासियों का कहना है कि वर्तमान समय में ये टीन शेड में जगह जगह से जंग लग चुक ी है, धीरे धीरे जर्जर होकर टूटने की स्थिति में है। टीन शेड का उतरी हिस्सा भी जंग से खराब होने लगा है। यदि समय रहते ध्यान नहीं दिया, सुधार कार्य नहीं हुआ तो निश्चित ही यह क्षतिग्रस्त होकर धराशायी हो सकता है। यहां के ग्रामीणों का कहना है कि श्मशान घाट परिसर में गाजर घास पनप रही है। जिससे यहां पहुंचने वाले लोगों को खुजली और संक्रमण की शिकायत हो जाती है। ग्रामीणों की सुविधा के लिए यहां तत्काल सुधार की अपेक्षा है।