
natak
नरसिंहपुर. नागपंचमी के अवसर पर जेल प्रांगण में बंदियों एवं स्टाफ के मध्य कला सेतू समाज सेवी संस्था, द्वारा अभिनेता एवं लेखक गिरीष कर्नाड द्वारा लिखित सुप्रसिद्ध नाटक-नागमण्डल का मंचन गीत-संगीत एवं अभिनय के माध्यम से किया गया। कई वर्षों से कला ंक्षेत्र में समार्पित डॉ. स्वाति चांदोरकर ने नाटक का निर्देशन प्रभावी ढंग से किया । नाटक में भाग लेने वाले सभी कलाकारों का अभिनय भी सम्पूर्ण नाटक के दौरान आकर्षण का केन्द्र रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. सोनवणे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एवं जिला परिवहन अधिकारी जितेन्द्र शर्मा मौजूद थे। मुख्य अतिथि द्वारा नाटक में भाग लेने वाले अजय तुलसी नाटक के गीतकार, पं. सुमित दुबे बुन्देली गायक, पं. विक्रांत मिश्रा अनूप सेन, कविता रारोलिया, प्रिन्स मुडिय़ा, रजक जैन, अंजलि साहू, अनामिका साहू एवं अंजलि को सम्मानित किया गया। नागमंडल नाटक का जेल में मंचन कराये जाने का मुख्य उद्वेश्य महिलाओं के प्रति लोगों की मन: स्थिति में बदलाव लाना एवं जीवन में बुराई की राह छोड़कर अच्छाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा तथा अपने जीवन में अनायास की गई गलतियों को किस तरह से सुधारा जा सकता है का संदेश देना था। जेल अधीक्षक, शेफाली तिवारी ने कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकारों के अभिनय की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया जेल अधीक्षक, शेफाली तिवारी ने कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकारों के अभिनय की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया
Published on:
03 Aug 2022 10:09 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
