15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनीष शुक्ला सूफी गायन में देश भर में ऊंचा किया नरसिंहपुर का नाम

सूफी गायन के क्षेत्र में देश भर में गाडरवारा के मनीष शुक्ला एक चर्चित नाम हैं। संगीत और गायन उन्हें अपने परिवार में विरासत में मिला जिसे उन्होंने अपनी प्रतिभा से आगे बढ़ाया।

less than 1 minute read
Google source verification
1201nsp30.jpg

sufi singer maneesh shukla

नरसिंहपुर. सूफी गायन के क्षेत्र में देश भर में गाडरवारा के मनीष शुक्ला एक चर्चित नाम हैं।। संगीत और गायन उन्हें अपने परिवार में विरासत में मिला जिसे उन्होंने अपनी प्रतिभा से आगे बढ़ाया। मनीष गाडरवारा के रहने वाले हैं । कबीर पंथ के रंग में रंगे यहां के बारहा बड़ा गांव में अक्सर कबीर पंथियों की संगत जमती रहती हैं। जहां बड़े दार्शनिक, सूफी गायकों का आना जाना बना रहता है। मनीष के घर पर ऐसे कलाकारों का आना जाना बना रहता है। जिनके संपर्क में आने पर उनका रुझान सूफी संगीत व गायन की ओर बढ़ा और जल्द ही वे अपनी हुनर से इसमें पारंगत हो गए। देश के बड़े मंचों पर उनकी प्रस्तुतियां होती हैं इनमें से खासतौर पर बनारस के सबसे चर्चित सुबह सवेरे, दुर्गा कुंड महोत्सव में वे हर वर्ष अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। दो दिन पहले ही राजस्थान महोत्सव में उनकी कला को काफी सराहा गया। इसके अलावा देश के कई बड़े मंचों पर वे अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं।