16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लंबी दूरी की प्रमुख गाडिय़ों के नहीं नरसिंहपुर स्टेशन पर स्टापेज, यात्रियों को हो रही परेशानी

मुंह चढ़ा कर निकल जाती हैं दो दर्जन गाडिय़ां लंबी दूरी की प्रमुख गाडिय़ों के नहीं नरसिंहपुर स्टेशन पर स्टापेज, यात्रियों को हो रही परेशानी

2 min read
Google source verification
Train

Train

नरसिंहपुर । जबलपुर और इटारसी रेलखंड के बीच स्थित नरसिंहपुर स्टेशन पर लंबी दूरी की करीब दो दर्जन गाडिय़ों के स्टापेज न होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। काफी समय से यहां इन गाडिय़ों के स्टापेज की मांग की जा रही है पर रेलवे प्रशासन की उदासीनता की वजह से यहां के लोगों को अधिक ट्रेनों की सुविधा नहीं मिल पा रही है।

नरसिंहपुर स्टेशन पर अप एंड डाउन में ४२ ट्रेनों के स्टापेज हैं। जबकि दो दर्जन गाडिय़ां यहां बिना रुके यात्रियों को मुंह चिढ़ा कर निकल जाती हैं जिसकी वजह से लोगों को अन्य स्थानों तक जाने के लिए पर्याप्त सुविधा नहीं मिल पा रही है । यहां से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की कई गाडिय़ों के स्टापेज की मांग यहां काफी समय से की जा रही है । उदाहरण के तौर पर यहां से होकर गुजरने वाली 12335 भागलपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस, 12742 पटना वास्कोडिगामा, 15646 गुवाहाटी लोकमान्य तिलक टर्मिनस, 15648 गुवाहाटी लोकमान्य तिलक टर्मिनस, 22910 पूरी वलसाड ,15120 मंडुवाडीह रामेश्वरम, 11046 धनबाद कोल्हापुर, 19046 ताप्ती गंगा ,12792 पटना सिकंदराबाद, 16360 पटना एर्नाकुलम आदि गाडिय़ां यहां से धड़धड़ाती हुए निकल जाती हैं और यात्री देखते रह जाते हैं । जबकि यह गाडिय़ां जहां तक जाती हैं वहां जाने के लिए यात्रियों को यहां से कोई दूसरा साधन नहीं है । इन गाडिय़ों को पकडऩे के लिए यात्रियों को या तो जबलपुर स्टेशन जाना पड़ता है या फिर इटारसी से इन गाडिय़ों को पकडऩा होता है । जिसमें यहां के लोगों का समय और धन दोनों लगता है और आने जाने की परेशानी भी उठानी पड़ती है।

एक साल से बंद है इटारसी-सतना शटल
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए यात्रा का बड़ा सहारा रही इटारसी- सतना शटल करीब 1 साल से बंद है। इस गाड़ी को चालू कराने के लिए यहां के लोकसभा सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने भी आवाज उठाई थी लेकिन गाड़ी चालू नहीं हो सकी । इस गाड़ी के बंद होने से यहां के हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । सुबह के समय यहां से होकर सतना जाने वाली इस गाड़ी से हर दिन बड़ी संख्या में स्कूल और कॉलेज के छात्र छात्राएं,छोटे व्यापारी, किसान और मजदूर यात्रा करते थे लेकिन रेल प्रशासन ने इस गाड़ी को 3 -३ माह के लिए बंद कर अब स्थाई रूप से बंद कर दिया है। यह गाड़ी गरीबों के लिए आवागमन का सस्ता साधन थी। लोगों को यहां के जन प्रतिनिधियों से बड़ी आशा है।

वर्जन
इटारसी- सतना- इटारसी शटल गाड़ी को पुन: चालू करने के लिए हमने रेल विभाग को पत्र लिखा है। उनसे यह भी कहा है कि यदि शटल चालू नहीं कर सकते तो शटल के स्टापेज पर फास्ट पैसेंजर रोकी जाए। अन्य सुविधाओं के लिए भी प्रयासरत हूं।
कैलाश सोनी,राज्यसभा सांसद