
Vaccination of three months girl's death
नरसिंहपुर। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जिले में बच्चों को निमोनिया और दिमागी बुखार से बचाने के लिए पीसीवी न्यूमोकोकल कॉन्जूगेट वैक्सीन निशुल्क लगाने का अभियान शुरू किया गया। प्रायवेट में पीसीवी की एक डोज की कीमत करीब 4 हजार रूपये है। सरकार अपने नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर इसे मुफ्त उपलब्ध करा रही है।
कार्यक्रम में डॉ. एलके वायवार और डॉ. अशोक शर्मा ने पीसीवी वैक्सीन के अभियान के फायदे के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीसीवी वैक्सीन न्यूमोकोकस बैक्टीरिया से होने वाले निमोनिया के साथ दिमागी बुखार, कान के संक्रमण और अन्य बीमारियों से भी बचाव का सबसे कारगर तरीका है। इस अभियान को प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ विश्व स्वास्थ्य दिवस पर 7 अप्रैल से शुरू किया गया है। यह वैक्सीन अब नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुफ्त उपलब्ध है।
पीसीवी वैक्सीन के इस्तेमाल से बच्चों में निमोनिया बीमारी और बाल मृत्यु दर में कमी आयेगी। पीसीवी महंगी वैक्सीन है, जो अभी तक केवल प्रायवेट डॉक्टरों के पास ही उपलब्ध थी।
तीन टीकों के रूप में दी जाएगी खुराक
पीसीवी वैक्सीन तीन टीकों के रूप में दी जायेगी। पहला टीका बच्चे के डेढ़ माह के होने पर, दूसरा टीका बच्चे के साढ़े तीन माह के होने पर और तीसरा टीका बच्चे के नौ माह के होने पर लगाया जायेगा। पीसीवी पूरी तरह सुरक्षित एवं कारगर वैक्सीन है। पीसीवी वैक्सीन के लगने से गंभीर दुष्प्रभाव की आशंका नहीं के बराबर है। वैक्सीन लगने की जगह पर हल्का दर्द या बुखार हो सकता है। वैक्सीन से होने वाले फायदे इसके मामूली साइड इफेक्ट से कहीं ज्यादा हैं। अगर बच्चे को बुखार आता है तो पैरासिटामोल की एक खुराक निर्धारित मात्रा में दी जा सकती है। समय से पहले जन्मे बच्चे 9 माह से पहले को भी पीसीवी वैक्सीन का पहला डोज डेढ़ माह की उम्र पर दिया जा सकता है।
डॉक्टरों ने बताया कि निमोनिया एवं डायरिया 5 साल से छोटे बच्चों में मृत्यु के प्रमुख कारण हैं। निमोनिया का वैक्टीरिया स्वस्थ लोगों की नाक और गले में बिना बीमारी किए हुये भी पाया जाता है। यह शरीर के अन्य हिस्सों में भी फैल सकता है और निमोनिया, खून के इंफेक्शन, दिमागी बुखार, कान के इंफेक्शन जैसी कई बीमारियों को फैलाता है। न्यूमोकोकल बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में खांसने और छींकने से फैलती है। यह वैक्टीरिया 5 साल से छोटे बच्चों को विशेष रूप से 2 साल से छोटे बच्चों को,कम प्रतिरोधक क्षमता वाले बच्चों को और वृद्धजनों को बीमार करता है। पीसीवी वैक्सीन उक्त बीमारियों से बचाव का सबसे कारगर तरीका है।
कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. विजय मिश्रा, डॉ. एआर मरावी, डॉ. सीएस शिव , डॉ. वीके गर्ग, डॉ. अनंत दुबे, सुनील कोठारी, बंटी सलूजा, दीपक दुबे, संजय तिवारी, पार्षद, जिला अस्पताल का स्टाफ और नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन लता अग्रवाल व प्रवेश शंकर शर्मा व आभार प्रदर्शन सिविल सर्जन डॉ. मिश्रा ने किया।
---------------------------------------------------------
Published on:
07 Apr 2018 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
