27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस गीत के बोल सुनते ही दौड़ पड़ते हैं लोग,जानिए क्यों

इस गीत के बोल सुनते ही दौड़ पड़ते हैं लोग,जानिए क्यों

less than 1 minute read
Google source verification
People rush to hear the lyrics of this song, know why

People rush to hear the lyrics of this song, know why

इस गीत के बोल सुनते ही दौड़ पड़ते हैं लोग,जानिए क्यों

नरसिंहपुर/करेली- इन दिनों आधे शहर को तेज आवाज में शहर की गलियों में गूंजने वाले गाड़ी वाला आया, घर से कचरा निकाल गीत के बोल सोते से उठाते हैं और उठते ही लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट आ जाती है। देसी व पारंपरिक अंदाज के इस गीत के बोल व मिठास ऐसी है कि यह गीत लोगों का प्रिय बना है, लोगों को पसंद आ रहा है और उन्हें जागरूक भी कर रहा है। सामान्यत: ऐसी किसी प्रशासनिक पहल पर लोगों को फ ब्तियां कसते देखा है। परंतु यह पहला अवसर है जब लोग इस तरह की पहल व इस गीत को सराह भी रहे हैं और सुबह सुबह इस गीत को सुनते हुए स्वयं को जागरूक भी महसूस कर रहे हैं। घरों से निकलने वाले कचरे को यहां-वहां फेंकने वाले लोग भी अब गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल मुहिम को लेकर चौकस हैं और जो पहले कचरा फेंकने में सकुचाते व बिदकते थे, अब गीत के सुमधुर बोलों के बीच मुस्कुराते हुए गाड़ी में कचरा डाल रहे हैं। बच्चों में भी यह कचरा गाड़ी लोकप्रिय बनी हुई है। जैसे ही गलियों में गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल धुन गूंजती है,नौनिहालों के चेहरे रोनक हो जाते हैं। स्वच्छता को लेकर चल रही इस पहल को यथोचित प्रतिसाद मिले और शहर स्वच्छ हो, इस दिशा में सभी नागरिकों को कचरा गाड़ी में ही कचरा डालकर सहभागी बनना चाहिए।