15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूरा हुआ खुद के आशियाने का सपना

पूरा हुआ खुद के आशियाने का सपनापक्का मकान बन जाने से खुश हैं शाहपुर के ४० परिवार

2 min read
Google source verification
40 families of Shahpur are happy

40 families of Shahpur are happy

पूरा हुआ खुद के आशियाने का सपना
पक्का मकान बन जाने से खुश हैं शाहपुर के ४० परिवार
नरसिंहपुर- रोटी, कपड़ा और मकान आदमी की मूलभूत जरूरत मानी जाती है। रोटी और कपड़ा की व्यवस्था तो व्यक्ति जैसे. तैसे कर ही लेता है, परंतु मकान की इच्छा कई बार सपना बनकर ही रह जाती है। जब से प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू हुई है तब से कई लोगों के पक्के मकान के सपनों को साकार कर रही है। इस योजना से जिले के हजारों परिवारों के सपने साकार हुये हैं।
नरसिंहपुर जिले के विकासखंड चीचली के ग्राम शाहपुर की रहने वाली खरगो बाई का भी दूसरों की तरह ही एक सपना था कि उसका स्वयं का पक्का मकान होए पक्की छत होए जिससे बरसात में पानी की बूंद भी न टपके। गरीबी में गुजर करने वाली 50 वर्षीय महिला खरगो बाई के लिए पक्का मकान एक सपने की तरह ही लग रहा था। ऐसे में प्रधानमंत्री आवास योजना उनके लिए वरदान बनकर सामने आई। प्रधानमंत्री आवास योजना से उनका पक्का मकान बनकर तैयार हो गया है। मकान बन जाने से खरगो बाई बहुत खुश हैं। वे अपने बेटे के साथ खुशी. खुशी मकान में रह रही हैं। उनके पक्के मकान पर एक लाख 35 हजार 480 रूपये की लागत आई। यह राशि उन्हें शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई। राशि उन्हें तीन किस्तों में प्राप्त हुई।
ग्राम पंचायत शाहपुर में ऐसे 40 हितग्राहियों को पक्के मकान बनकर तैयार हो गये हैं। ग्राम पंचायत ने हितग्राहियों के मकान बनवाने में रूचि लेकर कार्य किया है। इससे हितग्राहियों को पूरी. पूरी मदद मिली और अब सभी के पास पक्की छत हैग्राम पंचायत शाहपुर में ऐसे 40 हितग्राहियों को पक्के मकान बनकर तैयार हो गये हैं। ग्राम पंचायत ने हितग्राहियों के मकान बनवाने में रूचि लेकर कार्य किया है। इससे हितग्राहियों को पूरी. पूरी मदद मिली और अब सभी के पास पक्की छत है।