करेली। स्थानीय डाकघर में गुरूवार को प्रर्वर अधीक्षक होशंगाबाद एसके झवर, और एसडीआई एमके मिश्रा नरसिंहपुर द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसमें डाकघर की व्यवस्थायें और ऑडिट संबंधी जानकारी ली गई। साथ ही लोगों द्वारा बताई गई समस्याओं में पोस्टमेनों की कमी, रसीद टिकटों की कमी शिकायतों पर पोस्ट मास्टर कुशलेश श्रीवास्तव से विस्तृत चर्चा की एवं शिकायतों का शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये ।