20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोस्ट आफिस के अधिकारियों ने किया निरीक्षण

स्थानीय ,डाकघर में, गुरूवार को प्रर्वर अधीक्षक होशंगाबाद एसके झवर, और एसडीआई एमके मिश्रा ,नरसिंहपुर ,द्वारा निरीक्षण, किया गया,।

less than 1 minute read
Google source verification

image

sanjay tiwari

Sep 09, 2016

a

inspection


करेली। स्थानीय डाकघर में गुरूवार को प्रर्वर अधीक्षक होशंगाबाद एसके झवर, और एसडीआई एमके मिश्रा नरसिंहपुर द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसमें डाकघर की व्यवस्थायें और ऑडिट संबंधी जानकारी ली गई। साथ ही लोगों द्वारा बताई गई समस्याओं में पोस्टमेनों की कमी, रसीद टिकटों की कमी शिकायतों पर पोस्ट मास्टर कुशलेश श्रीवास्तव से विस्तृत चर्चा की एवं शिकायतों का शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये ।

प्रर्वर अधीक्षक ने बताया कि पोस्ट ऑफि स द्वारा एक व्यक्ति को पांच रसीद टिकट से अधिक नहीं दी जाती। पोस्ट मेनों की कमी पर उन्होंने बताया कि यह एक विभागीय प्रक्रिया है, जिसके तहत नई भर्तियां शीघ्र होने जा रही है। इसके लिए चयन परीक्षा कुछ माह पूर्व ही हुई है। साथ ही उन्होंने पोस्ट ऑफिस द्वारा विक्रय होने वाले एलईडी बल्वों को अभी सिर्फ जिला मुख्यालय पोस्ट ऑफि स से ही किया जा रहा है। जैसे ही तहसील स्तर विक्रय के आदेश आते है, तो तहसील स्तर पर इनका विक्रय प्रारंभ कर दिया जायेगा।

ये भी पढ़ें

image